पटना : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। एनडीए में लोकसभा सीट बंटवारे की बात सामने आते ही नाराजगी बढ़ने लगी है। पूर्व मुख्यमंत्री व हम के संरक्षक जीतनराम मांझी नाराज होने के बाद उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी उनसे मिलने पहुंचें।
बता दें कि उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के साथ जीतनराम मांझी की मुलाकात खत्म हो गई है। मुलाकात खत्म जाने के बाद सम्राट चौधरी ने कहा कि 40 का 40 सीट बिहार में कैसे जीते इसी की भूमिका बनाई जा रही है। मंत्रिमंडल विस्तार पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह विशेष अधिकार है। नाराजगी पर लगातार उन्होंने यह भी कहा कि मांझी का सहयोग ही काफी है। उपेंद्र कुशवाहा के नाराजगी पर बिना कुछ बोले हुए सम्राट चौधरी निकल गए।
अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट