शादी पंडाल में लगी भीषण आग, आतिशबाजी के कारण हुआ हादसा

पटना : बेलीरोड स्थित महाराजा गार्डन में रविवार देर रात वैवाहिक उत्सव के दौरान आग लग गई. शादी समारोह के दौरान आतिशबाजी से लगी आग ने इतनी जल्दी भीषण रूप ले लिया कि जब तक लोग समझ पाते तब तक हालात काफी गंभीर हो गई. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से सभी लोगों को किसी तरह वहां से बाहर निकाला गया. मुख्य गेट को छोड़ सब कुछ जलकर राख हो गया. हालांकि, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. अग्निशमन कर्मियों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि महाराजा गार्डन में शादी समारोह चल रहा था. बताया जा रहा है कि जयमाला के दौरान आतिशबाजी की जा रही थी. इसी दौरान चिंगारी कपड़ो में लग गई और पूरा सेट जल गया. दूल्हा-दुल्हन सहित सभी लोगों को सुरक्षित निकाला गया.

समधी मिलन के बाद जयमाला के कार्यक्रम की शुरूवात हुई. जयमाला होते ही मंच पर आग लग गई. लपटें तेजी से फैलते हुए पूरे महाराजा गार्डन को अपनी चपेट में ले लिया. सभी सामान लेकर भागने लगे. विशेष गैस सिलेंडर को परिसर से बाहर निकाला गया. इस बीच गेट छोड़कर पूरा पंडाल जल गया. सूचना मिलते ही अग्निशमन की आधा दर्जन गाड़ियां पहुंच गई. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. तब तक आग पूरे महाराजा गार्डन को अपनी चपेट में ले लिया था.

रिपोर्ट : शक्ति

शादी के बाद पहले ‘वैलेंटाइन डे’ पर कटरीना, विक्की के साथ नहीं सलमान के साथ रहेंगी

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *