छात्राओं ने स्कूल प्रबंधन पर लगाए कई गंभीर आरोप, कहा- मिलता है घटिया खाना

लखीसराय : सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार अपने चरम सीमा पर है। पिछले दरवाजे से राशि उगाही की हर दिन नई कहानी उजागर हो रही है। ताजा मामला एएनएम ट्रेनिंग स्कूल से जुड़ा है। जहां की छात्राएं ने स्कूल प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप लगाई है। छात्राओं ने बताया कि उनके साथ भेदभाव किया जाता है। विरोध करने पर मारपीट किया जाता है। घटिया खाना दिया जाता है। साथ ही अवैध वसूली भी की जाती है।

छात्राओं ने बताया कि मजबूर होकर उन लोगों को प्रदर्शन करना पड़ रहा है। छात्राओं ने सिविल सर्जन कार्यालय एवं डीएम कार्यालय पहुंचकर कर हंगामा एवं प्रदर्शन किया। वहीं प्रभारी डीएम सह एडीएय सुधांशु शेखर ने छात्राओं की मांगों को लेकर कहा कि एक कमिटी का गठन किया गया है। साथ ही स्कूल की प्रिंसिपल को बुलाया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है। दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।

चांद किशोर यादव की रिपोर्ट

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: