महागठबंधन विधानमंडल दल की बैठक में लिया गया फैसला
पटना : बिहार विधानसभा 2025 का चुनाव उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन लड़ेगा.
इसका फैसला महागठबंधन विधानमंडल दल की बैठक में लिया गया है.
इसकी जानकारी महागठबंधन विधानमंडल दल की बैठक खत्म होने के बाद वित्त मंत्री विजय चौधरी ने दी.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले भी कई बार कह चुके हैं कि
अब युवाओं को नेतृत्व देना चाहिए. और आज भी नीतीश कुमार ने कहा है कि
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भविष्य के नेता हैं और आगे की राजनीति इनलोगों को देखना है.

बिहार विधानसभा 2025: नीतीश कुमार नहीं है पीएम उम्मीदवार
मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार ने पहले भी कहे थे और आज भी स्पष्ट कर दिया है कि वे प्रधानमंत्री के उम्मीदवार नहीं हैं. उनकी मंशा केवल बीजेपी को हराने की है. इसके लिए जितने भी राजनीतिक दल हैं जो भाजपा से अलग हैं उनको एकजुट करना है. यदि ऐसा हो जाता है तो भाजपा सत्त में नहीं आएगी.

नालंदा में भी सीएम नीतीश ने इशारों में किया था जिक्र
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की ओर इशारा करते हुए कहा कि अब तेजस्वी यादव को आगे करना है. इसके पहले बीते सोमवार को भी नीतीश कुमार ने तेजस्वी को आगे बढ़ाने के बाद नालंदा में कही थी. वे डेंटल कॉलेज के उद्घाटन के मौके पर तेजस्वी यादव के साथ नालंदा गए थे.
महागठबंधन के कोर ग्रुप की बैठक में लिया जायेगा फैसला- हम
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह साफ कर दिया हे कि आने वाला वक्त बिहार में तेजस्वी यादव का है. हालांकि यह नीतीश कुमार का अपना स्टैंड है. जब महागठबंधन के कोर ग्रुप की बैठक होती तो उसमें फैसला लिया जाएगा. तेजस्वी यादव अच्छा काम कर रहे हैं. सूबे की चिंता है. वो रोजगार की भी चिंता कर रहे हैं. युवाओं की चिंता कर रहे हैं. अगर वो आगे बढ़ रहे हैं तो महागठबंधन भी आगे बढ़ेगा.
बिहार विधानसभा 2025: शराबबंदी पर कांग्रेस के बयान से सीएम नीतीश नाराज
महागठबंधन विधानमंडल दल की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन की कार्यवाही को लेकर दिशा निर्देश जारी किया है. उन्होंने सभी सदस्यों को मौजूद रहने का निर्देश दिया. शराबबंदी पर कांग्रेस के बयान से सीएम नीतीश ने नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि शराबबंदी पर कांग्रेस नेताओं का बयान आते रहता है. बयान देने से बेहतर शराबबंदी को लागू करने में सहयोग करें.
रिपोर्ट: प्रणव राज
Highlights