Home Latest News कोडरमा में सिविक एक्शन प्लान का दिख रहा असर

कोडरमा में सिविक एक्शन प्लान का दिख रहा असर

0

कोडरमा : कोडरमा ज़िले में इन दिनों सिविक एक्शन प्लान चलाया जा रहा है. इसका मकसद है ग्रामीण इलाकों

में लोगों तक पहुंचना और उनका विश्वास जीतना, ताकि नक्सलियों के मंसूबों का नाकाम किया जा सके.

22Scope News

सीआरपीएफ के जवान ग्रमीणों से मिलते हैं.

उनके सुख-दुख से रूबरू होने की कोशिश करते हैं और जरूरत का सामान भी मुहैया कराते हैं.

सीआरपीएफ 22 बटालियन की ओर से सतगावां प्रखंड के नक्सल प्रभावित राजाबर पंचायत के दर्जनों गांवों में जरूरत की चीजों का वितरण किया गया.

महिलाओं को पानी की टंकी, बुजुर्गों को रेडियो सेट और युवाओं के बीच फुटबॉल और क्रिकेट सेट बांटे गए.

22Scope News

करीब सात साल पहले राजाबर में नक्सलियों ने पंचायत भवन को उड़ा दिया था. इसके बाद सतगावां

में सीआरपीएफ कैंप की स्थापना की गई.

तबसे सीआरपीएफ की ओर से इलाके में सिविक एक्शन प्लान चलाया जा रहा है.

22Scope News

सीआरपीएफ 22 बटालियन के कमांडेंट देवेंद्र कुमार ने बताया कि इस तरह के आयोजन के जरिए लोगों

में सुरक्षाबलों के प्रति भरोसा बढ़ता है और नक्सल गतिविधियों पर रोक लगती है.

कार्यक्रम में मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी वैद्यनाथ उरांव ने कहा कि इस तरह के आयोजन

से इलाके में विकास योजनाओं को संचालित करने में भी सहायता मिलती है क्योंकि नक्सल विकास के बाधक होते हैं.

रिपोर्ट : अमित

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version