रामदास अठावले के बयान पर भड़के महागठबंधन के नेता

पटना : केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले के बयान पर बिहार में महागठबंधन के नेता भड़क गए। बिहार कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ और जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कड़ी प्रतिक्रिया जतायी है। राजश राठौड़ ने कहा कि रामदास अठावले राजनीतिक मौसम वैज्ञानिक हो चुके हैं। वे खुद NDA को छोड़ना चाहते हैं, इसलिए सीएम नीतीश कुमार को निमंत्रण दे रहे हैं।

वहीं जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि नीतीश कुमार की राजनीति उनकी अपनी सोच पर होती है। रामदास अठावले नीतीश कुमार के कामों की तारीफ कर रहे हैं। रामदास अठावले खुद NDA को छोड़कर INDIA में शामिल हो जाएं।

आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री राज्य रामदास आठवले ने पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए बड़ा बयान दिया है। जिससे बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है। दरअसल, पटना पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है। रामदास आठवले ने शनिवार को पटना में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान नीतीश कुमार को NDA में आने का खुला ऑफर देते हुए कहा कि नीतीश कुमार के साथ हमलोग के अच्छे संबंध रहे हैं। नीतीश जी को फिर से वापस आ जाना चाहिए। नीतीश कुमार समाजवादी नेता रहे है और हमारे उनसे बेहतर संबंध रहे हैं।

https://22scope.com/jitan-manjhi-and-santosh-suman-may-join-nda-after-meeting-amit-shah/

Share with family and friends: