पहली बारिश में उखड़ी सड़के खुल गई गुणवत्ता की पोल
भ्रस्टाचार की भेंट चढ़ा मुख्या सड़क – पाकुड़ जिले में देर रात हुई बारिश के कारण नेशनल हाईवे हिरणपुर बाजार
स्थित सुभाष चौक के पास सड़क बह गई, बीते दिनों ही इस सड़क का मरम्मती कराया गया था.
गोड्डा से पाकुड़ तक एनएच का निर्माण कार्य जारी है. हिरणपुर से तोड़ाई तक सड़क को बाईपास किया जाएगा.
हिरणपुर बाजार के मुख्य सड़क की जर्जर अवस्था को देख विभाग द्वारा मरम्मती कार्य कराया गया.
परंतु सड़क की गुणवत्ता देखिए देर रात हुई बारिश से बाजार में निर्माण किए गए सड़क पूरी तरह उखड़ गया.
वही इस तरह की स्थिति सामने आने के बाद स्थानीय लोग विभाग को बड़ी लापरवाही मान रहे हैं.
Reporter : Sanjay