मीरगंज से मुरलीगंज जाने वाली मुख्य मार्ग बना जानलेवा, बड़े हादसे को दे रहा आमंत्रण

मधेपुरा : मधेपुरा सदर अनुमंडल के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत मीरगंज चौक से मुरलीगंज बाजार जाने वाली मुख्य मार्ग इन दिनों काफी जर्जर हो गया है। जिससे रोजाना आम राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां पर तो रोजाना छोटी-मोटी दुर्घटनाएं घट रही है। जिम्मेदार इस तरह से बेखबर है कि शायद कोई बड़ी दुर्घटना होने का इंतजार कर रहा हो।

मीरगंज चौक से होकर गुजरने वाले एनएच-107 पर बायपास मार्ग को तो चालू कर दिया गया है

दरअसल, मीरगंज चौक से होकर गुजरने वाले एनएच-107 पर बायपास मार्ग को तो चालू कर दिया गया है। लेकिन पुराने एनएच से मुरलीगंज मुख्य बाजार जाने वाली सड़क पर पेट्रोल पंप के समीप बनाए गए ढलान ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। मुरलीगंज बाजार की ओर जाने वाले अधिकांश लोग आज भी पुराने मार्ग का ही उपयोग करते हैं। क्योंकि बाजार की हर मुख्य दुकान एवं आवागमन इसी पुराने रास्ते पर निर्भर करता है। मीरगंज चौक के पास पुराने एनएच पर उतरने के लिए जो ढलान बनाया गया है। वह फिलहाल दुर्घटना का बड़ा कारण बन चुका है। ढलान पर सिर्फ मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है, जिस पर बस और ट्रक जैसे भारी वाहनों के चढ़ने-उतरने से गहरे गड्ढे बन गए हैं। इससे ई-रिक्शा, ऑटो, बाइक जैसे छोटे वाहनों के लिए चढ़ना-उतरना बेहद मुश्किल हो गया है। ढलान के दोनों ओर गहरी खाई बनी हुई है, जिसमें बारिश का पानी भरा रहता है।

जरा सी अनियंत्रण की स्थिति में वाहन सीधे खाई में गिर सकता है – स्थानीय लोग

स्थानीय लोगों का कहना है कि जरा सी अनियंत्रण की स्थिति में वाहन सीधे खाई में गिर सकता है और ऐसी स्थिति में किसी की जान बचना कठिन हो जाएगा। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस ढलान पर रोजाना कोई न कोई वाहन फिसलता या पलटता है। कई बार बाइक सवार चोटिल हो चुके हैं। इसके बावजूद अभी तक कोई स्थायी सुधार नहीं किया गया है।

यह भी पढ़े : बगल में सोता रहा परिवार, गोदरेज से जेवर सहित कैश उड़ा ले गए चोर…

रमण कुमार की रिपोर्ट

spot_img

Trending News

Social Media

152,000FansLike
26,200FollowersFollow
628FollowersFollow
675,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img