रांची : कोल्हान में नशे- जेएमएम विधायक दीपक बिरुआ ने सवाल उठाया कि
कोल्हान प्रमंडल में 10 से 16 वर्ष की उम्र तक के 73043 बच्चे किसी न किसी नशे की शिकार हैं.
उक्त नशे के कारण प्रमंडल में हत्या, लूट, डकैती, छिनतई और बलात्कार की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
इसकी पुष्टि पुलिस प्रशासन द्वारा घटना के अवलोकन में पाया गया है.
क्या सरकार प्रमंडल में नशा के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाकर
नशे की गिरफ्त में बच्चों को जागरूक करते हुए जिला में नशा मुक्ति केंद्र स्थापित करने का विचार रखती है.

कोल्हान में नशे: जानिये क्या बोले बन्ना गुप्ता
इस पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जवाब देते हुए कहा कि यह सवाल स्वास्थ्य विभाग से जुड़ा हुआ नहीं है, लेकिन पुलिस के द्वारा कोई ऐसे आंकड़े उपलब्ध नहीं कराए गए हैं कि नशे में गिरफ्तार युवा ही घटना को अंजाम दे रहे हैं. सरकार के पास नशा मुक्ति केंद्र के तौर पर संसाधन कम है. रिनपास में 600 से 700 लोगों के रखने की व्यवस्था है. ऐसे में और व्यवस्था करने की जरूरत है.
विनोद सिंह ने टैक्स का उठाया मुद्दा
माले विद्यायक विनोद सिंह ने प्रश्न किया कि क्या यह बात सही है कि कोडरमा एवं सिंहभूम वाणिज्य कर अंचलों में कर निर्धारण पदाधिकारी ने छह व्यापारियों के वर्ष 2013-14 के मामलों में कुछ रियायत या इनपुट टैक्स क्रेडिट के गलत समायोजन के 95.01 रुपए के दावों को अस्वीकृत किया गया. परंतु कर निर्धारण पदाधिकारी द्वारा अस्वीकृत दावों पर 10.45 करोड़ करके दंडात्मक ब्याज नहीं लगाया गया, जिससे राजस्व की क्षति हुई. मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि ये बहुत ही जनहित का सवाल है. जांच हेतु प्रमंडल स्तर की समिति बनाई गयी है. निश्चित रूप से राजस्व की क्षति हुई है.
कोल्हान में नशे: निगम क्षेत्र में लगातार बढ़ाया जा रहा होल्डिंग टैक्स- मनीष जायसवाल
बीजेपी विधायक मनीष जायसवाल ने हजारीबाग समते पूरे राज्य के निगम क्षेत्र में लगातार होल्डिंग टैक्स बढ़ाया जा रहा है. इसे कम करने का सरकार से मांग की.
देवघर एम्स में सिर्फ बाहरी अधिकारी और कर्मचारी, जांच के लिए बने विशेष कमेटी- प्रदीप यादव
विधायक प्रदीप यादव ने शून्यकाल में देवघर एम्स में गैर झारखंडियों की बहाली का मामला उठाया. उन्होंने कहा की एम्स में डॉक्टर, कर्मचारी, अधिकारी से लेकर मजदूर तक बाहरी हैं. एम्स डायरेक्टर लगातार बाहरियों को भर्ती कर रहे हैं. इससे वहां के लोगों में काफी आक्रोश है. उन्होंने सरकार से मांग की कि उपायुक्त और श्रमायुक्त के एम्स के कर्मियों की सूची प्राप्त करके कार्रवाई करे. उन्होंने स्पीकर से इस मामले की निगरानी के लिए एक विशेष कमेटी बनाने की भी मांग की.
माले विधायक विनोद सिंह ने 15 लाख लोगों को ग्रीन कार्ड मिले हैं. पिछले पांच माह से बकाया अनाज बाजार से खरीद कर उपलब्ध कराने की मांग की. नहीं तो कहा कि ग्रीन कार्ड सिर्फ कागज का एक टुकड़ा रह जायेगा.
रिपोर्ट: मदन सिंह
Highlights