रांची : झारखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन भी जेपीएससी मामला को लेकर हंगामा जारी है. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी विधायकों ने जेपीएससी का मुद्दा उठाया और वेल में पहुंच गए. शोर-शराबा बढ़ता देख स्पीकर ने सदन की कार्यवाही को 12.30 तक स्थगित कर दिया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जेपीएससी को लेकर दिये गए बयान को लेकर बीजेपी सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है. पार्टी सीएम से सदन में इस पर वक्तव्य देने की मांग कर रही है. इसके साथ ही बीजेपी विधायक जेपीएससी परीक्षा को रद्द करने और सीबीआई से जांच कराने की भी मांग कर रहे हैं. पीटी परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी के आरोप पर मुख्यमंत्री ने कहा है कि जितने छात्र परीक्षा दिए हैं उनमें से 75 प्रतिशत स्थानीय हैं और जो 25 प्रतिशत बाहरी हैं. ये बाहरी लोग ही धांधली का आरोप लगा रहे हैं और हंगामा कर रहे हैं.
सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले से ही जेपीएससी का मुद्दा गरम हो चुका था. बैनर और पोस्टर लेकर बीजेपी विधायक सदन की सीढ़ियों पर बैठ गए और सीएम के बयान का विरोध शुरू कर दिया. बीजेपी विधायक मुख्यमंत्री के बयान को झारखंड के मूल निवासियों का अपमान बता रहे हैं. उनका कहना है कि यदि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की बात में सच्चाई है तो वो सदन में वक्तव्य दें और आंकड़ा जारी करें कि जेपीएससी परीक्षा में पास हुए छात्रों में कितने स्थानीय हैं और कितने बाहरी हैं.
बिहार विधान सभा में स्पीकर से भिड़े मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लखीसराय हत्या मामले में तकरार
बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा ने विधानसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा, निजी कारणों का दिया हवाला