राजधानी के विभिन्न तालाबों की नगरनिगम ने साफ-सफाई कराई

रांची: राजधानी के विभिन्न तालाबों की नगरनिगम ने साफ-सफाई कराई गई है। दुर्गा पूजा के बाद इन्हीं तालाबों में मूर्ति विसर्जन की तैयारी भी की गई है।

निगम की ओर से इस दौरान तालाबों में सुरक्षा एवं स्वच्छता बनाये रखने के लिए रांची नगरनिगम ने कई दिशा निर्देश भी दिए हैं। इसको लेकर उप प्रशासक नगर निगम कुंवर सिंह पाहन ने बताया कि विसर्जन को लेकर एनजीटी के सभी गाइडलाइन पालन करने के लिए दुर्गा पूजा समितियों से कहा गया है।

रांची के बड़ा तालाब में सबसे ज्यादा मूर्तियों का विसर्जन होता है. जिस वजह से कई बार विसर्जन के बाद तालाब की स्थिति काफी खराब हो जाती है। इसी को देखते हुए इस वर्ष विसर्जन समिति के सदस्यों से कहा गया है कि तालाबों की सफाई के लिए विसर्जन के दौरान एनजीटी के गाइडलाइन का पालन जरूर करें।

दुर्गा पूजा विसर्जन समिति के वरिष्ठ सदस्य राजीव रंजन मिश्रा ने कहा कि तालाब की साफ सफाई हम सब की जिम्मेदारी है, लेकिन परंपरा के अनुसार ही मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा।

 

Share with family and friends: