कटिहार : पटना में आयोजित सभा के बाद कटिहार से कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने वक्फ बोर्ड कानून को लेकर उठ रहे राजनीतिक विवाद पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह कानून धर्म विशेष के लोगों के संवैधानिक अधिकारों को छीनने की कोशिश है। तारिक अनवर ने मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर भी सवाल खड़े किए।
महाराष्ट्र में मॉडल अपनाकर चुनाव में बड़ा गेम किया गया – तारिक अनवर
कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कहा कि जिस तरह महाराष्ट्र में मॉडल अपनाकर चुनाव में बड़ा गेम किया गया। उसी तरह अब बिहार में भी साजिश की आशंका है। कांग्रेस सांसद ने आरोप लगाया कि यह सब कुछ बिहार चुनाव को प्रभावित करने की रणनीति के तहत किया जा रहा है। उन्होंने महागठबंधन की ओर से भी इस मुद्दे को गंभीरता से उठाए जाने की बात कही।
यह भी पढ़े : मौलाना कहे जाने पर तेजस्वी ने ली चुटकी, कहा- हम धर्म के नाम पर नहीं, कर्म के नाम पर बनाएंगे पहचान
रतन कुमार की रिपोर्ट
Highlights