Bagaha- मध्याह्न भोजन में कीड़ा- राजकीय प्राथमिक विद्यालय, कारखाना टोला में मध्याह्न भोजन में कीड़ा पाये जाने की शिकायत मिली है.बतलाया जा रहा है कि कीड़ा मिलने के बाद छात्रों के द्वारा जमकर हंगामा किया गया , साथ ही भोजन फेंक दिया गया. मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक और एमडीएम संचालित करने वाले एनजीओ के कर्मी भी मौके पर मौजूद थें. प्रधानाध्यक ने इसकी शिकायत वरीय अधिकारियों से करने की बात की है. यहां बता दें कि मध्याह्न भोजन में कीड़े की मिलने शिकायत पहले भी मिलती रही है.
मध्याह्न भोजन में कीड़ा, कर्मियों ने फेंका सारा खाना
प्रधानाध्यक शशि शंकर शुक्ला ने बताया कि जब वह अपने कार्यालय में बैठे थें, ठीक उसी समय छात्र इसकी शिकायत लेकर सामने आये, इस बीच मिड डे मील का संचालन कर रहे कर्मियों के द्वारा उस भोजन को फेंक दिया गया, हालांकि इसके बाद बच्चों ने सारा खाना फेंक दिया और किसी भी बच्चे ने खाना नहीं खाया.
प्रधानाध्यक ने कहा कि इस मामले की वरीय अधिकारियों से शिकायत करेंगे.
क्योंकि बच्चों को सड़ा हुआ भोजन दिया जा रहा है.
खाने के साथ दिया गया सोयाबीन भी कीड़ा युक्त था,
जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा.
बता दें कि कई विद्यालयों से एमडीएम में कीड़ा मिलने की शिकायत आई है.
लेकिन अब तक एमडीएम संचालित करने वाले एनजीओ या संस्था पर कार्रवाई नहीं हुई है.
ऐसे में यदि सरकार और शिक्षा विभाग
यदि इसे गंभीरता से नहीं लेगा तो बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ होता रहेगा.
रिपोर्ट-अनिल