Palamu : पलामू में एक घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। जिस वक्त घटना घटी उस वक्त घर में कोई नहीं था। पूरा परिवार रांची गया हुआ था। यह घटना मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। मामले को लेकर मेदिनिनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़ें- Ranchi : कॉल करने के लिए मांगा फोन और हो गए नौ दो ग्यारह, तीन शातिर गिरफ्तार…
खिड़की में लगी ग्रिल तोड़कर चोरों ने उड़ा लिए 11.50 लाख के सामान
मामले को लेकर भुक्तभोगी मनीष तिवारी ने थाने में मामला दर्ज कराया है। दर्ज मामले के अनुसार बीते 23 सितंबर को परिवार के लोग सदस्य राजधानी रांची गए हुए थे। इस दौरान घर पर कोई भी नहीं था। जब वे रांची से 28 सितंबर को घर पर लौटे तो देखा कि बिल्डिंग के दो तल्लों में चोरी हो गई है।
ये भी पढ़ें- Jharkhand Weather Today : रुको जरा ठहरो, अभी खत्म नहीं हुआ, ये है अनुमान…
चोरों ने खिड़की में लगी ग्रिल को तोड़ककर चोरो ने घर के भीतर गए और ऊपर और नीचे के तल्ले के कमरे का ताला तोड़कर आलमारी से नगद डेढ़ लाख रुपए और 10 लाख के सोने और चांदी के आभूषण की चोरी कर ली। चोरो ने घर में रखे नेकलेस, सोने का चैन, अंगूठी, चांदी के सामान सहित कई सामान ले उड़े। चोरी किए गए सामान की अनुमानित कीमत करीब 11.50 लाख बताया जा रहा है। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।