Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

रोहतास: जिले के हैं अधिकारी लेकिन धार्मिक विधि-विधान की नहीं है जानकारी

विपरीत दिशा में रोहतास डीएम ने किया परिक्रमा, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल

रोहतास : ऐसा लगता है कि जिले के डीएम धर्मेंद्र कुमार को धार्मिक विधि-विधान की जानकारी नहीं है.

डीएम साहब महापर्व छठ के दौरान अर्घ्य के समय विपरीत दिशा में घूमने लगे.

जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

वहीं लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

हालांकि इस वीडियो का न्यूज 22 स्कोप पुष्टि नहीं करता है.

रोहतास: जिले के हैं अधिकारी लेकिन धार्मिक विधि-विधान की नहीं है जानकारी

विद्वानों का ये है मत

दरअसल भगवान की परिक्रमा करते समय श्रद्धालु या व्रती हमेशा दाहिने की ओर परिक्रमा करते हैं.

लेकिन रोहतास जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार छठ के अवसर पर भगवान भास्कर को

अर्घ्य अपने माता जी के साथ विपरीत दिशा में घूमते नजर आये.

बता दें कि विभिन्न विद्वानों का मत है कि किसी भी भगवान के परिक्रमा करते समय दाहिने की ओर किए जाते हैं, जो सुखदायक और सकारात्मक होता है. विपरीत दिशा में परिक्रमा हमेशा नकारात्मक तथा अशुभ माना जाता है.

रोहतास: जिले के हैं अधिकारी लेकिन धार्मिक विधि-विधान की नहीं है जानकारी

विपरीत दिशा में परिक्रमा अशुभ

लेकिन रोहतास जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने इसका ख्याल नहीं रखते हुए उन्होंने अपने माता जी के साथ सासाराम में अपने आवास पर भगवान भास्कर का परिक्रमा विपरीत दिशा में करते दिखे. जो वायरल वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. जिला अधिकारी के वायरल वीडियो होने के कारण कैमरे के सामने बड़े विद्वान बोलने से इंकार कर रहे हैं. लेकिन उनका यही कहना है कि विपरीत दिशा में परिक्रमा अशुभ होता है.

धार्मिक विधि-विधान: लोगों ने कह दी बड़ी बात

हालांकि जिलाधिकारी के वीडियो होने के कारण कैमरे के सामने कोई खुलकर सामने नहीं आ रहा है, लेकिन जितनी मुंह उतनी बातें कही जा रही है. लोगों में चर्चा है कि रोहतास जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने भगवान भास्कर की परिक्रमा कर लोगों के लिए शाय़द अशुभ की कामना कर रहे हैं. वही उस वीडियो में जिलाधिकारी की भाभी दाहिने की ओर परिक्रमा कर रही हैं.

गौरतलब हो कि पिछले दिनों सासाराम भाजपा सांसद छेदी पासवान का रोहतास जिला में एक आरती के दौरान चप्पल पहनकर आरती करते हुए वीडियो वायरल चर्चा का विषय बना हुआ था और अब आईएएस रोहतास जिलाधिकारी का बना हुआ है.

रिपोर्ट: दयानंद

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...