बिना Paper Leak के नहीं होती है परीक्षा, BPSC के जवाब पर तेजस्वी ने सरकार को घेरा…

Paper Leak
Paper Leak Paper Leak

पटना: बिहार में बीपीएससी की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा पूर्ण रूप से राजनीतिक रूप ले चुकी है। एक तरफ अभ्यर्थी पिछले दस दिनों से गर्दनीबाग धरनास्थल पर बीपीएससी की 70वीं संयुक्त परीक्षा रद्द कर पुनर्परीक्षा की मांग को लेकर डटे हुए हैं तो दूसरी तरफ आयोग का कहना है कि बेवजह की राजनीति की जा रही है। जो भी सीरियस छात्र हैं वे अपनी मेंस परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए हैं और धरना करने वाले छात्रों को कुछ लोग जानबूझ कर बहका रहे हैं।

मामले में बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की सरकार पर जम कर निशाना साधा। तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश को थका हुआ बताया और कहा कि वे कुछ नहीं कर पा रहे हैं उनके आसपास रहने वाले लोग अपने हिसाब से सरकार चला रहे हैं। तेजस्वी यादव ने बीपीएससी पर भी गड़बड़ी करने का आरोप लगाया और पूछा कि सिर्फ एक केंद्र की परीक्षा क्यों रद्द की गई। पूरी परीक्षा रद्द करनी चाहिए लेकिन बीपीएससी के अधिकारियों ने मनमाने ढंग से सिर्फ एक केंद्र की परीक्षा रद्द की है।

मुख्यमंत्री बेहोश हैं

तेजस्वी यादव ने शुक्रवार की शाम पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बिहार में सरकार है या नहीं पहले इस पर चर्चा होनी चाहिए। यह सरकार जनता की है या लाठी डंडे वाले की या फिर भ्रष्ट अधिकारियों की सरकार है। अगर सरकार है तो इसे चला कौन रहा है। बिहार के मुख्यमंत्री होश में नहीं हैं। बच्चे लाठी डंडे खा रहे हैं, घायल हो कर अस्पताल में भर्ती हैं, लोगों के आँखों में आंसू है। यह देख कर मुख्यमंत्री का कलेजा या उनकी अंतरात्मा को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।

हमारी सरकार में खुश थे, आज खा रहे लाठी

जब हमारी सरकार 17 महीने थे इन्हीं लोगों के आँखों में ख़ुशी थी, कोई पेपर लीक नहीं हुआ पांच लाख युवाओं को नौकरी मिली। आज इन्हीं युवाओं को नौकरी के नाम पर लाठी मारा जा रहा है, छात्र लाठी खा कर घायल हो कर अस्पताल में भर्ती हैं लेकिन सरकार पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है, ये है एनडीए की सरकार। यहां केवल भ्रष्ट अधिकारी और मुख्यमंत्री के आगे पीछे करने वाले लोग सरकार चला रहे हैं। ये लोग अपने मतलब के लिए काम कर रहे हैं और बिहार को अपने हाल पर छोड़ दिया है।

बीपीएससी को माननी चाहिए गलती

बीपीएससी के द्वारा पुनर्परीक्षा से मना करने के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि बीपीएससी को अपनी गलती माननी चाहिए, गलती के लिए माफ़ी मांगनी चाहिए। एक सेंटर का परीक्षा ही रद्द क्यों किया, जब करना था तो सबकी परीक्षा रद्द करनी चाहिए थी। फिर बीपीएससी नॉर्मलाईजेशन लागू कर रही है। यह नौजवानों के साथ अन्याय है, उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ है। बीपीएससी के लोगों को समझना चाहिए, इन लोगों में दया नाम की कोई चीज है ही नहीं।

बिना पेपर लीक के नहीं होती है परीक्षा

आज जिस प्रकार से लाठियां बरसाई जा रही है तो पेपर लीक का दोषी कौन है, एक सेंटर की परीक्षा रद्द हुई उसका दोषी कौन है। बीपीएससी हो या मैट्रिक की परीक्षा, बिना पेपर लीक के परीक्षा नहीं करवा पाते हैं। हम छात्रों से भी मिले और नेता प्रतिपक्ष होने के नाते मुख्यमंत्री को हमने एक बार नहीं दो बार चिट्ठी लिखा। यह लोकतंत्र है, अगर विपक्षी दल का नेता पत्र लिखे तो जवाब देना पड़ता है। मुख्यमंत्री न सदन में बोलते हैं न सदन के बाहर बोलते हैं, न मीडिया में कुछ बोलते हैं और न ही नेता विरोधी दल के चिट्ठी का कोई जवाब आता है।

गांधी जी-सीता जी का हो रहा अपमान

ये मुख्यमंत्री हैं कि क्या है। ऐसा कोई मुख्यमंत्री देखा है कि महात्मा गांधी, सीता मैया, कलाकारों का अपमान हो रहा है। यही मुख्यमंत्री अपने कार्यक्रम में भजन बजवाते थे ‘रघुपति राघव राजा राम…’ तो इसमें अब क्या हो गया? ये लोग तो अब सीता जी का नाम भी नहीं ले सकते हैं, ये भाजपा के लोग हैं। मुख्यमंत्री जी को कुछ पता है या नहीं ये तो वे ही जानें।

मनमोहन सिंह के निधन पर जताया शोक

इस दौरान तेजस्वी यादव ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर शोक जताया और कहा कि वे एक बेहतरीन प्रधानमंत्री थे। उनके कार्यकाल में देश में काफी विकास हुआ था। उनका निधन पूरे देश के लिए क्षति है। जल्दी ही हमलोग उनके परिवार से मुलाकात करने जायेंगे।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    BPSC Exam: किसी भी सूरत में नहीं होगी परीक्षा रद्द, BPSC ने की बड़ी घोषणा

पटना से महीप राज की रिपोर्ट

Paper Leak Paper Leak Paper Leak Paper Leak Paper Leak Paper Leak Paper Leak Paper Leak Paper Leak
Paper Leak Paper Leak
Share with family and friends: