‘Lalu Yadav से बड़ा सच बोलने वाला नेता कोई नहीं’, JDU MP देवेश चंद्र ठाकुर ने अपनी ही पार्टी पर उठाया सवाल

पटना: सीतामढ़ी से जदयू सांसद देवेशचंद्र ठाकुर एक बार फिर अपने बयान की वजह से चर्चा में हैं। देवेशचंद्र ठाकुर ने अपनी ही पार्टी और गठबंधन के सहयोगी दलों को कठघरे में खड़ा कर दिया जबकि लालू प्रसाद यादव की तारीफ भी की। देवेशचंद्र ठाकुर ने कहा कि सीतामढ़ी लोकसभा सीट पर उन्होंने अपनी बदौलत जीत हासिल की है। दरअसल देवेश चंद्र ठाकुर पहुंचे थे वैशाली में जहां वे तिरहुत स्नातक उपचुनाव की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान जदयू- भाजपा उनके साथ थी या पीछे उन्हें पता ही नहीं चला। उन्होंने कहा कि यह चुनाव मैं अपने दम पर जीता हूं। जदयू भाजपा मेरे साथ थी या मेरे पीछे मुझे अहसास ही नहीं हुआ। भाजपा, जदयू, राजद, कांग्रेस, वामदल समेत सभी दल मुझे हराने की कोशिश की लेकिन मैं अपने बल पर चुनाव जीता हूं।

इसके साथ ही उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तारीफ की और कहा कि जब मैं पहली बार स्नातक क्षेत्र से एमएलसी चुनाव लड़ने जा रहा था तब लालू जी को मैंने कहा था कि मैं चुनाव लड़ने जा रहा हूं आप मेरी मदद करें। मैंने उनके सहयोगी कांग्रेस के प्रत्याशी को हराया था और फिर उन्होंने मुझे बधाई भी दी थी। उन्होंने लालू यादव को सबसे बड़ा सच बोलने वाला बताया और कहा कि लालू यादव से बड़ा सच बोलने वाला कोई नेता है ही नहीं।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    Police को खुलेआम चुनौती, राजधानी पटना में अपराधियों ने…

Lalu Yadav Lalu Yadav Lalu Yadav

Lalu Yadav

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img