व्याप्त भ्रष्टाचार व लूट के खिलाफ होगा 15 दिसंबर को महागठबंधन का महाधरना

मधेपुरा : केंद्र व राज्य की सरकार लूट और झूठ की है। उनके शासनकाल में गरीबी उन्मूलन योजनाओं एवं विकास योजनाओं में लूट मची है। शासन और प्रशासन के संरक्षण में अपराध फल फूल रहा है। इस संबंध में मधेपुरा अतिथि गृह में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री एवं सदर राजद विधायक प्रो. चंद्रशेखर यादव ने कहा कि नगर परिषद मधेपुरा में स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज सिस्टम के तहत डीपीआर की अनदेखी कर घटिया नाला निर्माण की जा रही है। उच्च अधिकारियों को बार बार आवेदन देने के बावजूद कोई सुधार दिखाई नहीं दे रहा है।

दाखिल खारिज व परिमार्जन में हो रहे धांधली व घूसखोरी बदस्तूर जारी है – RJD MLA प्रो. चंद्रशेखर यादव

उन्होंने कहा कि अन्य विभागों के अंतर्गत निर्माणाधीन भवनों, सड़कों के निर्माण कार्य एवं दाखिल खारिज व परिमार्जन में हो रहे धांधली व घूसखोरी बदस्तूर जारी है। भूमिहीनों को बासगीत पर्चा पर्चाधारियों को जमीन पर कब्जा दिलाने के प्रति शासन प्रशासन संवेदनहीन बनी है। जमीन की दाखिल खारिज एवं परिमार्जन में बड़े पैमाने पर धांधली हो रही है। जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में कुव्यवस्था व्याप्त है।

खाद के कालाबाजारी के कारण किसान महंगे दर में खाद लेने को मजबूर है – प्रो. चंद्रशेखर

प्रो. चंद्रशेखर ने कहा कि महागठबंधन सरकार द्वारा गए आर्थिक गणना के अनुसार, कमजोड़ परिवार को सरकार द्वारा घोषित दो लाख रुपए की भुगतान अभी तक नहीं हो सकी। खाद के कालाबाजारी के कारण किसान महंगे दर में खाद लेने को मजबूर है। गरीबों और भूमिहीनों के निधन पर दाह संस्कार के लिए कोई व्यवस्था नहीं है उन्हें मरणोपरांत कीड़े मकोड़े की तरह फेक दिया जाता है। इसलिए सभी गांव में श्मशान घाट का निर्माण हो।

जिला पदाधिकारी के समक्ष बीएन मंडल स्टेडियम मधेपुरा में आयोजित महाधरना – प्रमोद प्रभाकर

उन्होंने मधेपुरा के नागरिकों से अपील की है कि जनता की ज्वलंत समस्याओं को लेकर आगामी 15 दिसंबर को महागठबंधन के द्वारा जिला पदाधिकारी के समक्ष बीएन मंडल स्टेडियम मधेपुरा में आयोजित महाधरना होगा। जिसमें हजारों हजार की संख्या में भाग लेकर भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के लिए अपनी एकजुट प्रदर्शित करें। वहीं भाकपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी मोदी नीतीश सरकार की शासनकाल में जनता का जीना दुभर हुआ।

‘व्याप्त भ्रष्टाचार व अपराध के खिलाफ व्यापक गोलबंदी एवं बड़े जन आंदोलन की आवश्यकता है’

उन्होंने कहा कि व्याप्त भ्रष्टाचार और अपराध के खिलाफ व्यापक गोलबंदी एवं बड़े जन आंदोलन की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि शासन और प्रशासन की विफलता के खिलाफ आंदोलन तेज किया जाएगा। मधेपुरा के उप मुख्य पार्षद पुष्प लता कुमारी ने कहा कि नाला निर्माण में धांधली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बुडको कंपनी और जिला प्रशासन होश में आए और गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित करे।

यह भी पढ़े : गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने झंडी दिखाकर बॉर्डर यूनिटी रन का शुभारंभ, SSB के भरोसे सीमा की सुरक्षा …. 

रमण कुमार की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img