मोकामा : मोकामा पुलिस की रात्रि गश्ती एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। इस बार एनएच किनारे पुलिस की गश्ती दल को धत्ता बताते हुए चोरों ने एक ही रात सोना और दवा दुकान पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने सोना, चांदी, कैश के साथ च्यवनप्राश और हार्लिक्स का डिब्बा भी ले लिया। आभूषण की दुकान से सोना-चांदी, 50 हजार कैश की चोरी की गई। दवा दुकान से भी चोरों ने 25 हजार कैश पर हाथ साफ कर दिया। दोनों दुकान का शटर तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। सूचना पाकर मोकामा पुलिस तफ्तीश में जुट गई है। पटना से एफएसएल और श्वान दस्ता की टीम भी बुलाई गई है। इस चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई है। कुल आठ नकाबपॉश चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है।
यह भी पढ़े : टॉप-10 की सूची में शुमार बबलू यादव अवैध सामान के साथ गिरफ्तार
यह भी देखें :
विकाश कुमार की रिपोर्ट