जहानाबाद : जहानाबाद शहर में चोरों का उत्पात जोरों पर है। ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र के के शांति नगर मोहल्ले के गली नंबर-2 का है। जहां बुधवार की रात चोरों ने लवकुश कुमार के घर में चोरों ने ताला तोड़कर 60 हजार नगद समेत 15 लाख रुपए की ज्वेलरी चुरा लिया। लवकुश शर्मा ने बताया कि मेरे पोते का बर्थडे पार्टी था। इसी में शामिल होने के लिए बुधवार की रात्रि अपने घर बढौना चले गए। गुरुवार के सुबह हमको सूचना मिली कि आपका घर का दरवाजा का ताला टूटा हुआ है।
Highlights
मेरे घर का दरवाजा का ताला टूटा हुआ है – पीड़ित
पीड़ित ने बताया कि सूचना के बाद दौड़े-दौड़े हम अपने घर पहुंचे तो देखा कि मेरे घर का दरवाजा का ताला टूटा हुआ है। घर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है। जिसमें जेवरात नगद जो रखा हुआ था एवं कई कीमती कपड़े भी चोरों ने चुरा लिया। गृह स्वामी ने अपने किरायेदार पर भी आशंका जता रहे हैं। उन्होंने कहा कि बगल के फ्लैट में एक लड़का रहता है। शायद उसकी मिली भगत से चोरी घटना को अंजाम दिया गया है।
यह भी देखें :
नगर थानाध्यक्ष दिवाकर विश्वकर्मा मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटे
हालांकि घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थानाध्यक्ष दिवाकर विश्वकर्मा मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं। आसपास के लगे हुए सीसीटीवी कैमरे खंगाला जा रहा है। शहर में लगातार चोरी की घटना हो रही है लगता है कि चोर का एक गिरोह शहर में सक्रिय है। दिन में बंद घरों को रेकी करता है और रात्रि में घटना को अंजाम देता है। इस घटना से मोहल्लेवासी में भय वातावरण कायम हो गया है। लोगों का कहना है कि जिस तरह से चोरी की घटना हो रही है इससे हम लोगों को भी भय व्याप्त है। कहीं भी कोई व्यक्ति अपने घर बंद कर जाता है तभी चोरी की घटना घट जाती है। अब देखना है कि पुलिस इस मामले में जांच कर क्या कार्रवाई करती है।
गौरव सिन्हा की रिपोर्ट