पटना: बिहार (Bihar) में इसी वर्ष विधानसभा चुनाव होना है और इसके लिए सभी पार्टियां पूरी तरह से तैयारी में जुटी हुई है लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में पंचायत चुनाव कराया जायेगा। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारी भी शुरू कर दी है और सभी जिला के जिलाधिकारियों को मतदाता सूची तैयार कर प्रकाशित करने का निर्देश भी जारी किया है। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव मुकेश सिन्हा ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि 25 मार्च से मतदाता सूची तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर 14 मई तक अंतिम सूची प्रकाशित कर देना है। इस बीच राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव के तिथि की घोषणा कर देगा।
Highlights
1 जनवरी 2025 को माना जायेगा आधार
दरअसल Bihar में कुल 1672 पद खाली हैं जिस पर मई जून में उप चुनाव कराया जाना है। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने Bihar के सभी जिलाधिकारियों को वार्डवार मतदाता सूची तैयार कर प्रकाशित करने का निर्देश दिया है। इसके तहत 25 मार्च से 2 अप्रैल के बीच मतदाता सूची का वार्डवार विखंडन कर लिया जायेगा।
यह भी पढ़ें – Exam के दौरान कोई शिक्षक नहीं, क्लासरूम में परीक्षा के दौरान बजता रहा अश्लील गाना
3 से 8 अप्रैल के बीच मतदाता सूची का सॉफ्ट कॉपी तैयार कर लिया जायेगा जबकि 16 अप्रैल से 29 अप्रैल तक लोगों से आपत्ति ली जाएगी। 21 अप्रैल से 8 मई तक दावा का निष्पादन कर दिया जायेगा और फिर 14 मई को पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची अंतिम रूप से प्रकाशित कर दी जाएगी।
इन पदों पर होना है उप चुनाव
राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य में पंचायत के रिक्त पदों की सूची जारी कर दी है। इसके अनुसार Bihar में जिला परिषद सदस्य के पांच, मुखिया के 56, ग्राम कचहरी पंच के 47, पंचायत समिति सदस्य के 45, ग्राम पंचायत सदस्य के 496 और ग्राम कचहरी पंच के 1023 पदों पर उप चुनाव कराया जायेगा।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें – CM ने MLA MLC आवास परिसर का लिया जायजा, मीठापुर-महुली एलिवेटेड पथ के निर्माण कार्य को जल्द पूर्ण करने का दिया निर्देश