रांची में तीन लोगों से 12.17 लाख की साइबर ठगी, इन्वेस्टमेंट, मोबाइल हैकिंग और स्क्रीन शेयरिंग से पैसे उड़ाए गए। एक महीने में 50 से अधिक केस दर्ज।
रांची: रांची में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा घटनाओं में तीन लोगों से अलग-अलग तरीकों से कुल 12.17 लाख रुपए की ठगी की गई है। तीनों पीड़ितों की शिकायत पर साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
Key Highlights
रांची में तीन अलग-अलग घटनाओं में 12.17 लाख रुपए की साइबर ठगी
डोरंडा निवासी तौसिफ आलम से 8.62 लाख की इन्वेस्टमेंट फ्रॉड
खलारी के दीप नारायण महतो का मोबाइल हैक कर 2.32 लाख की निकासी
हेसल निवासी नवीन कुमार से स्क्रीन शेयरिंग के जरिए 1.22 लाख ठगे
पिछले एक महीने में 50 से ज्यादा मामले साइबर थाना में दर्ज
डोरंडा निवासी से इन्वेस्टमेंट के नाम पर 8.62 लाख की ठगी
रहमत कॉलोनी, डोरंडा के रहने वाले तौसिफ आलम को साइबर अपराधियों ने शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगा। शुरुआत में उन्हें मोटा मुनाफा दिखाया गया, लेकिन जब उन्होंने पैसा निकालना चाहा तो केवल 500 रुपए ही लौटाए गए। बाकी रकम लेकर ठगों ने ऐप बंद करा दिया।
मोबाइल हैक कर खाते से 2.32 लाख रुपए गायब
खलारी निवासी दीप नारायण महतो का मोबाइल तीन अज्ञात कॉल्स के बाद फॉरमेट हो गया और हैक हो गया। इसके बाद उनके बैंक खाते से साइबर अपराधियों ने 2.32 लाख रुपए निकाल लिए।
स्क्रीन शेयर कर ठग लिए 1.22 लाख रुपए
हेसल देवी मंडप रोड निवासी नवीन कुमार को एक कॉल आया। कॉल रिसीव करते ही उनका मोबाइल स्क्रीन हैकर्स के साथ शेयर हो गया और क्रेडिट कार्ड से 1.22 लाख रुपए की निकासी कर ली गई।
रांची में बढ़ते साइबर क्राइम के आंकड़े
साइबर थाना के आंकड़ों के अनुसार, सिर्फ पिछले एक महीने में 50 से अधिक ठगी के मामले दर्ज हुए हैं। इनमें ज्यादातर इन्वेस्टमेंट स्कैम से जुड़े हैं। औसतन हर दूसरे दिन लाखों की ठगी के मामले सामने आ रहे हैं।
Highlights

