रांचीः कांग्रेस उम्मीदवारों का नामांकन – कांग्रेस की ओर से नामित उम्मीदवारों में से तीन आनेवाले दो दिनों में नामांकन करेंगे।
मंगलवार को चतरा संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार बने त्रिपाठी केएन नामांकन करेंगे तो बुधवार को हजारीबाग एवं धनबाद में कांग्रेस प्रत्याशियों केएन त्रिपाठी का नामांकन होगा।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने बताया कि चतरा लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी मंगलवार को चतरा समाहरणालय में दोपहर दो बजे नामांकन दाखिल करेंगे।
कांग्रेस उम्मीदवारों का नामांकन –
एक मई को हजारीबाग से कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल नामांकन दाखिल करेंगे। उसी दिन धनबाद से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह नामांकन दाखिल करेंगी।
सभी कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री चम्पाईं सोरेन, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक आलमगीर आलम आदि उपस्थित रहेंगे।