1 जनवरी से Saharsa में बदल जायेंगे यातायात रूट, ट्रैफिक डीएसपी ने कहा…

सहरसा: सहरसा शहर में एक जनवरी से यातायात के नियम बदल जायेंगे। शहर में जाम की समस्या और लोगों की सुविधाओं को देखते हुए यातयात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। मामले में जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार और यातयात डीएसपी प्रवीण कुमार ने शनिवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि आगामी एक जनवरी से शहर में ऑटो और ई-रिक्शा का तीन जोन में परिचालन होगा।

तीनों जोन को येलो, ग्रीन और ब्लू में बांटा गया है। येलो जोन के तहत रेलवे स्टेशन से महावीर चौक, गांधी पथ होते हुए रिफ्यूजी चौक तक ऑटो और ई-रिक्शा का परिचालन किया जायेगा। इसके साथ ही येलो जोन के तहत रेलवे स्टेशन से चांदनी चौक होते हुए सुलिन्दाबाद, रेलवे स्टेशन से चांदनी चौक, सुभाष चौक, कहरा कुट्टी होते हुए बरियाही और रिफ्यूजी चौक से मीर टोला, नया बाजार से कोर्ट, समाहरणालय, वीर कुंवर सिंह चौक तथा चांदनी चौक से महावीर चौक तक परिचालन किया जायेगा।

इसके साथ ही ग्रीन जोन के तहत बस स्टैंड से पूरब बाजार, हटिया गाछी से तिवारी चौक तक परिचालन होगा जबकि ब्लू जोन के तहत शंकर चौक से डीबी रोड, थाना चौक, वीर कुंवर सिंह चौक, हवाई अड्डा से खंतर चौक एवं नरियार तक परिचालन किया जायेगा। अधिकारियों ने बताया कि नगर निगम के सौजन्य से पांच जगह स्थायी ऑटो ई रिक्सा स्टैंड बनाया जाएगा।

अगर वाहन चालक यथा ऑटो और ई- रिक्सा सहित अन्य नियमों का पालन नही करते हैं तो परिवहन विभाग कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कड़ी कार्रवाई करेगा। परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि जल्द ही तमाम नियम लागू किये जायेंगे। नगर निगम, यातयात आदि से सहयोग लेते हुए हर हाल में 01 जनवरी 2025 से इस पर काम शुरू हो जायेगा।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-  Nawada के आयुक्त ने की अधिकारियों के साथ बैठक, कहा ‘वोटर लिस्ट में…’

सहरसा से राजीव झा की रिपोर्ट

SAHARSA SAHARSA Saharsa Saharsa

SAHARSA

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img