रांची: सोमवार को कोहरे के कारण पटना और नई दिल्ली से कई ट्रेनें रांची में विलंब से पहुंचीं। मौसम की वजह से विजिबिलिटी कम होने के कारण ट्रेन संचालन में रुकावट आई।
प्रभावित ट्रेनें
नई दिल्ली से आने वाली ट्रेन 12878 गरीब रथ ट्रेन सोमवार को डेढ़ घंटे विलंब से रांची पहुंची। वहीं, ट्रेन संख्या 18623 इस्लामपुर- पटना-हटिया ट्रेन को 4 घंटे का विलंब हुआ। दिल्ली से आने वाली ट्रेन संख्या 12818 झारखंड स्वर्ण जयंती, जो रविवार रात एक बजे रांची पहुंचनी थी, 8 घंटे की देरी से एक बजे पहुंची।
कोहरे के कारण ट्रेन सेवा पर प्रभाव पड़ा है और यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा है। रेलवे विभाग ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे ट्रेन की स्थिति की जानकारी लेने के लिए संबंधित स्टेशन से संपर्क करें।