महुदा स्थित तिरगा में ट्रामा सेंटर का होगा निर्माण, सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीसी ने दी जानकारी

धनबाद : सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को कम करने के उद्देश्य से धनबाद के तिरगा फुलरिताण्ड महुदा में ट्रामा सेंटर का निर्माण करवाया जाएगा. यह बातें सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक संपन्न होने के पश्चात उपायुक्त संदीप सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहीं. तिरगा में पूर्व से अर्धनिर्मित स्वास्थ्य केंद्र को हीं ट्रामा सेन्टर के रूप में विकसित किया जाएगा.

बता दें कि इससे पूर्व जिला प्रशासन ने गोविन्दपुर तोपचांची या निरसा में ट्रामा सेंटर स्थापित करने की कवायद शुरू की थी. वहीं सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में शहर को सुचारू रूप से सुगम यातायात व्यवस्था देने,आम लोगों की परेशानियों को ससमय दूर करने औऱ अवैध पार्किंग और ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वालों पर सख्ती बरतने का निर्देश उपायुक्त के तरफ से दिया गया. नेशनल हाइवे पर होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए वहां पर ब्लैक स्पॉट का चयन कर आवश्यक बोर्ड लगाने का भी निर्देश दिया गया.

रिपोर्ट : राजकुमार

800 मनरेगा लाभुकों को मिला कूप निर्माण का स्वीकृति पत्र

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *