पटना: वर्ष के अंतिम दिन राजधानी पटना से एक शर्मसार करने वाली खबर सामने आ रही है। राजधानी में दो युवती के साथ दुष्कर्म की कोशिश का मामला सामने आया है। घटना पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र की है जहां सोमवार की देर रात कुछ युवक एक युवती को अपने कमरे पर ले जा कर दुष्कर्म करने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि एक युवक अपनी एक युवती दोस्त को कार से लेकर राजेंद्र नगर टर्मिनल से ले कर गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के ताहिर कॉलोनी में स्थित एक मकान में ले कर पहुंचा।
वहां युवक अपने दोस्तों के साथ मिल कर युवती के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश करने लगा। मकान में रहने वाले अन्य लोगों ने जब कमरे से चीखने चिल्लाने की आवाज सुनी तो सभी बाहर निकले और देखा कि नशे में धुत एक युवक युवती के साथ मारपीट कर रहा था जबकि एक अन्य युवती बीच बचाव करने की कोशिश कर रही थी। बाद में लोगों ने मामले की सूचना डायल 112 पर दी जिसके बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस ने घायल युवती को लोगों के चंगुल से छुड़ाया और इलाज के लिए अस्तपाल भेजा।
इस दौरान पुलिस ने एक युवक को भी हिरासत में ले लिया लेकिन बताया जा रहा है कि युवक पुलिस की गिरफ्त से भाग निकला। फ़िलहाल युवतियों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने पीड़ित युवतियों का मेडिकल जांच करवाने की बात कही है साथ ही फरार आरोपी की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है।
पूर्णिया से इलाज करवाने पटना आई थी दोनों युवती
पुलिस पूछताछ में युवतियों ने बताया कि वह दोनों पूर्णिया से पटना इलाज करवाने आई थी। राजेंद्र नगर स्टेशन के समीप वह होटल खोज रही थी तभी एक युवक ने उसे होटल दिलाने की बात कह अपनी गाड़ी में बैठा लिया। गाड़ी में पहले से तीन युवक बैठे थे। सभी उसे लेकर एक अपार्टमेंट में चले गए जहां उन्होंने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। इसी दौरान डायल 112 की टीम वहां पहुंची और युवती को लेकर इलाज करवाया।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Patna Police का खास ऑफर, नव वर्ष पर अगर किया ये काम तो मिलेगी फ्री एंट्री और स्पेशल ट्रीटमेंट…
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट
Patna Patna Patna Patna
Patna
Highlights
