Saturday, September 27, 2025

Related Posts

कोलकाता के पास नैहाटी में उपचुनाव की वोटिंग के दौरान बमबाजी और फायरिंग, तृणमूल नेता जख्मी

डिजीटल डेस्क : कोलकाता के पास नैहाटी में उपचुनाव की वोटिंग के दौरान बमबाजी और फायरिंग, तृणमूल नेता जख्मी। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से सटे उत्तर 24 परगना जिला में बुधवार को जमकर बमबाजाजी हुई और गोलियां चलीं।

जिले के नैहाटी विधानसभा में उपचुनाव के लिए जारी वोटिंग के दौरान भाटपाड़ी में बुधवार को हुई बमबाजी और फायरिंग की घटना में अशोक साव नामक एक तृणमूल नेता गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी। घटना के बाद से इलाके में भारी तनाव है।

चाय दुकान में बैठे तृणमूल नेता पर दागी गोलियां

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, घटना के दौरान भाटपाड़ा के तृणमूल कांग्रेस के वार्ड 12 के पूर्व अध्यक्ष अशोक साव अन्य लोगों के साथ चाय की दुकान पर चाय पीते हुए लोगों से गपशप कर रहे थे। तभी सड़क के दूसरी तरफ से अचानक कुछ युवक पहुंचे और बमबाजी करने लगे।

लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही कई बम चाय दुकान की ओर लक्ष्य करके फेंके गए और फोड़े गए। लगातार बम धमाकों से लोग दहशत में आ गए। बमबाजी के धुएं के निकलते गुबार के बीच अचानक हमलावर युवकों की टोली और दुकान की ओर लपकी और फायरिंग शुरू कर दी।

जब तक लोग कुछ समझ पाते तक तक अशोक साव खून से लथपथ होकर जमीन पर गिरे पड़े थे और हमलावर मौके से भाग निकले।

भाटपाड़ा में बमबजाजी और फायरिंग के बाद घटनास्थल का दृश्य।
भाटपाड़ा में बमबजाजी और फायरिंग के बाद घटनास्थल का दृश्य।

चाय दुकान के अंदर-बाहर फेंके बम, जमकर की तोड़फोड़, हालात तनावपूर्ण

भाटपाड़ा में अचानक हुई इस घटना को लेकर तत्काल पुलिस अधिकारियों ने कोई टिप्पणी नहीं की है। पुलिस अधिकारियों ने इतना ही कहा कि इस घटना के पीछे राजनीतिक रंजिश थी या कुछ और, तत्काल कुछ नहीं कहा जा सकता।

पुलिस को स्थानीय लोगों एवं चाय दुकान के मालिक ने बताया कि हमलावर युवकों की टोली सड़क के दूसरी ओर से आने के क्रम में दुकान पर बम फेंकना शुरू किया। दुकान के निकट पहुंचकर हमलावरों ने कुछ बम दुकान के भीतर भी फेंके।

बम धमाकों में दहले लोग भागने लगे तो हमलावरों ने दुकान के भीतर घुसकर तोड़फोड़ मचानी शुरू कर दी। हालात इतने अफरातफरी वाले थे कि किसी को कुछ नहीं सूझा और तभी अचानक फायरिंग हुई।

फायिरंग के बाद हमलावर दुकान के बाहर निकले और दुकान की ओर फिर से एकाधिक बम बरसाने के क्रम में भाग निकले।

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe