Caught : ट्रेन में पत्नी के नाम पर दूसरी महिला संग सफर करते मिले तृणमूल विधायक, हुआ बवाल, लगा जुर्माना

दूसरी महिला संग ट्रेन में सफर करते तृणमूल विधायक कनाई चंद्र मंडल

डिजीटल डेस्क : Caughtट्रेन में पत्नी के नाम पर दूसरी महिला संग सफर करते मिले तृणमूल विधायक, हुआ बवाल, लगा जुर्माना। राजधानी कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में बीते 8-9 अगस्त को मेडिकल छात्रा के रेप और मर्डर की घटना को लेकर लगातार सुर्खियों में बने पश्चिम बंगाल में अजीबोगरीब मामला सामने आया है।

राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के नवग्राम से विधायक अपनी पत्नी के नाम पर किसी दूसरी महिला को साथ लेकर ट्रेन में सफर करते हुए टिकट चेकिंग के दौरान पकड़े गए। पकड़े जाने पर भी उन्होंने सरेआम बेहयाई जारी रखी और रेलवे के टीटीई से ही जमकर तू-तू-मैं-मैं की।

पूरे वाकये का ट्रेन में साथ सफर करने वाले दूसरे पुरुष एवं महिला यात्रियों ने वीडियो बना ली और बाद में यह लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है।

पूरे बवाल के दौरान तृणमूल विधायक संग बैठी महिला हंगामा शुरू होते ही मोबाइल पर किसी से बात करने में मशगूल हो गई और पूरा नजारा वीडियो में सामने आया है।

 दूसरी महिला संग सफर : विधायक संग बैठी महिला का आईडी मांगने पर मचा बवाल

बेहद हैरान करने वाला यह मामला सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नवग्राम से विधायक कनाई चंद्र मंडल से जुड़ा है।

दिखाने को तो वह आधिकारिक तौर पर अपनी धर्मपत्नी के साथ ट्रेन में सफर कर रहे थे लेकिन टीटीई ने टिकट मांगा तो विधायक के टिकट पर लिखा उम्र तो उनके अनुरूप ही निकला लेकिन धर्मपत्नी के रूप में बैठी महिला का उम्र टिकट पर ब्योरे से काफी कम दिखने पर टीटीई को शक हो गया।

फिर टीटीई ने महिला से उनका आईडी (पहचान पत्र) मांग लिया तो फिर विधायक महोदय का गुस्सा फूट पड़ा। फिर तो जमकर बवाल हुआ।

दूसरी महिला संग ट्रेन में सफर करते तृणमूल विधायक कनाई चंद्र मंडल
दूसरी महिला संग ट्रेन में सफर करते तृणमूल विधायक कनाई चंद्र मंडल

 दूसरी महिला संग सफर : टीटीई को जान से मारने की धमकी दी, विधायक पर लगा जुर्माना

बताया जा रहा है कि गुस्साए विधायक और उनके समर्थकों ने टीटीई को जान से मारने की धमकी दी। टीटीई ने इस मामले में विधायक पर जुर्माना लगाया है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

टीएमसी विधायक कनाई चंद्र मंडल धर्मपत्नी के रूप में सहयात्री महिला संग डाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस में सफर कर रहे थे। बवाल बढ़ने पर मामले की जांच में ये बात सामने आई कि विधायक संग सफर कर रही महिला उनकी पत्नी नहीं बल्कि कोई और हैं जो उनके नाम पर विधायक संग सफर कर रही थीं।

उसके बाद तो टीटीई ने विधायक पर जुर्माना (फाइन) लगा दिया। रेलवे ने पश्चिम बंगाल विधानसभा के स्पीकर और राज्यपाल को चिट्ठी लिखकर तृणमूल कांग्रेस के उक्त विधायक पर कार्रवाई की बात कही है।

बताया जा रहा है कि रेलवे के कर्मचारियों को टीएमसी विधायक के द्वारा लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है। टीटीई अचिंत्य साहा ने घटना को लेकर मालदा ईस्टर्न रेलवे के सीनियर डीसीएम को लिखित शिकायत दी है।

Share with family and friends: