Bagaha- हवस का शिकार-मानवता को शर्मसार करती यह दरिन्दगी की खबर बगहा से आयी है, यहां एक पिता ने अपनी ही बेटी को अपना हवस का शिकार बनाना चाहा. पीड़िता का कहना है कि उसके बाप की नजर काफी दिनों से उस पर अड़ी थी, वह उसकी हरकतों को समझ रही थी, लेकिन शनिवार दिन वह हैवानियत करने पर उतारु हो गया.
112 आया काम, हवस का शिकार बनने से बची
आरोपी की पत्नी का कुछ वर्ष पूर्व पहले निधन हो चुका है. वह बेटी के साथ किराये के मकान में रहता था. इसी किराये के मकान में उसने बेटी के साथ दरिन्दगी की कोशिश की, लेकिन पीड़िता ने सूझ बूझ से दिखाते हुए आरोपी पिता को सामान लाने के लिए बाजार भेज दिया और फौरन 112 नंबर पर फोन कर मदद की गुहार लगायी.
जिसके बाद फौरन ही मौके पर पुलिस पहुंच गयी और
इस कलयुगी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया.
बगहा एसपी किरण कुमार गोरख जाधव ने बताया कि
पीड़िता द्वारा 112 पर कॉल कर मदद की गुहार लगायी गयी थी,
उसके साथ उसका पिता ही शारीरिक संबंध बनाने का दवाब बना रहा था.
मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया गया है.
रिपोर्टर : अनिल कुमार