जमुई: जमुई के झाझा में रविवार की रात पुलिस ने कालाबाजारी के लिए ले जाये जा रहे एक पिकअप चावल को जब्त किया साथ ही पुलिस ने इस दौरान एक जन वितरण प्रणाली के दुकानदार समेत पिकअप चालक को भी गिरफ्तार किया। मामले की जानकारी झाझा के थानाध्यक्ष ने प्रखंड खाद्य पदाधिकारी नेहा छवि को दी। सोमवार को प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी ने थाना में जा कर पूरे मामले की जानकारी ली और फिर कालाबाजारी के आरोपी जन वितरण प्रणाली दुकानदार के गोदाम की भी तलाशी ली। Jamui Jamui Jamui Jamui Jamui
बताया जा रहा है कि सोमवार को प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी के आवेदन पर झाझा थाना में मामला दर्ज किया गया और गिरफ्तार दोनों आरोपियों को थाना से ही बेल दे कर मुक्त कर दिया गया। थाना से बेल मिल जाने के बाद पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया। लोगों ने बताया कि जमुई के झाझा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की रात झाझा थाना क्षेत्र के बरमसिया पुल के समीप से कालाबाजारी के लिए ले जाये जा रहे एक पिकअप में चावल पकड़ा था।
यह भी पढ़ें – BJP कोटे के मंत्रियों के साथ सीएम करेंगे चुनावी मंत्रणा, सभी पहुंचने लगे…
इस दौरान पुलिस ने पिकअप चालक शिव साव और जनवितरण प्रणाली दुकानदार मो सज्जाद को गिरफ्तार भी किया। सोमवार को प्रखंड खाद्य पदाधिकारी ने मामले की जांच की लेकिन उन्होंने मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। बाद में दोनों को थाना से बेल दे दिया गया। लोगों ने कहा कि कालाबाजारी का सारा साबुत रहने के बावजूद थाना से बेल दिया जाना लोगों को पच नहीं रहा है और यह कहीं न कहीं मिलीभगत की तरफ इशारा कर रहा है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- बिहार के 6 जिलों में किया जायेगा Mock Drill, 7 बजे किया जायेगा ब्लैक आउट
जमुई से ब्रह्मदेव यादव की रिपोर्ट

