नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से आयोजित यूजीसी नेट की 15 जनवरी की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। परीक्षा की अगली तिथि की घोषणा एनटीए जल्दी ही करेगा। मामले में एनटीए की तरफ से जानकारी दी गई कि जूनियर रिसर्च फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति, असिस्टेंट प्रोफेसर में नियुक्ति और पीएचडी में नामांकन तथा पीएचडी में नामांकन के लिए तीन जनवरी से 16 जनवरी के बीच प्रवेश परीक्षा विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित कर रहा है।
Highlights
15 जनवरी को पोंगल और मकर संक्रांति पर्व के कारण उस दिन होने वाली परीक्षा को स्थगित किया जा रहा है जबकि 16 जनवरी को होने वाली परीक्षा पूर्व निर्धारित शेड्यूल के तहत आयोजित की जाएगी। 15 जनवरी के स्थगित परीक्षा की तिथि की जानकारी एनटीए जल्द ही घोषित करेगा।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- तीरंदाजी World Cup में निशाना लगाएगी बिहार की बेटी अंशिका, सीनियर टीम में हुआ चयन
UGC NET UGC NET