सहरसा: सहरसा मे जनवरी महीने में उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। उग्रतारा महोत्सव को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक की गई। बैठक में उग्रतारा महोत्सव को लेकर चर्चा की गई और निर्णय लिया गया कि 28, 29 और 30 जनवरी को उग्रतारा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। डीएम ने कहा कि उग्रतारा महोत्सव हर वर्ष की तरह भव्य रूप में आयोजित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को महोत्सव की तैयारी के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
उन्होंने नगर निगम एवं नगर परिषद को कार्यक्रम स्थल, नगर निकाय को क्षेत्रों की साफ सफाई और अन्य जरूरी सुविधाओं की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। सामान्य शाखा को वर्णित महोत्सव के सुचारु आयोजन हेतु कार्ययोजना अविलंब प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। बैठक में वरीय उपसमाहर्ता सामान्य शाखा, सिविल सर्जन, डीपीआरओ और आयोजन समिति के सदस्य सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- बिना Paper Leak के नहीं होती है परीक्षा, BPSC के जवाब पर तेजस्वी ने सरकार को घेरा…
सहरसा से राजीव झा की रिपोर्ट
SAHARSA SAHARSA
SAHARSA