केंद्रीय मंत्री मांडविया ने ESIC Hospital का किया औचक निरीक्षण

पटना: केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया अपने दो दिवसीय दौरा पर बुधवार को बिहार आये थे। बुधवार को वे राजगीर में आयोजित एशियन महिला चैंपियनशिप के फाइनल मैच समारोह में शामिल हुए। इसके बाद गुरुवार को केंद्रीय मंत्री ने राजधानी पटना में कई जगहों का भ्रमण किया। उन्होंने पटना की सड़कों पर साइकिलिंग की तो पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स और बापू टावर का भी निरीक्षण किया। इसके बाद केंद्रीय मंत्री राज्य के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह के साथ बिहटा में स्थित ईएसआईसी अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे।

2 46 22Scope News

ईएसआईसी अस्पताल का निरीक्षण करते हुए केंद्रीय मंत्री वहां इलाज करवा रहे श्रमिकों से भी मुलाकात की और उनका हाल चाल पूछते हुए अस्पताल के इलाज की व्यवस्थाओं और अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान वे अस्पताल के सफाई, सीवरेज लाइन और निर्माणाधीन कार्यों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मरीजों से मिले फीडबैक के आधार पर सुविधाओं में जल्द सुधार करने का भी निर्देश अस्पताल प्रबंधन को दिया।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-   Action: अब तक 189, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अधिकारियों को सुधारने में जुटे हैं मंत्री

ESIC Hospital ESIC Hospital

ESIC Hospital

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img