बेरमो : भारत बंद की अलग-अलग तस्वीर राज्य भर से मिली. लेकिन इन ख़बरों और तस्वीरों के बीच एक अनोखे तस्वीर बेरमो से आयी. जंहा पूरे भारत मे कृषि कानून को लेकर बन्दी को सफल बनाने में राजनेता लगे रहे, वहीं कांग्रेस नेता मोहम्मद सलीम ने श्रमदान करके लोगो के आने जाने के लिए रास्ता साफ करवाते हुए दिखे, ताकि लोग इसका लाभ उठा सकें. उन्होंने निजी जेसीबी मशीन, ट्रेक्टर और मजदूर लगा कर चंद्रपुरा स्टेशन से लेकर निमिया मोड़ मुख्य बाजार तक सड़क की सफाई करवायी. इस दौरान खुद श्रमदान करते हुए भी दिखे. उनकी इस पहल को स्थानीय लोगों ने भी सराहा.
रिपोर्ट : मनोज कुमार