UPSC Notification 2024: सिविल सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, इस डेट तक करें आवेदन

सिविल सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी

UPSC Notification 2024: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसके लिए 5 मार्च 2024 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। यह आवेदन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर किया जा सकता है। इस बार यूपीएससी ने 1056 पदों पर बहाली निकाली है।

UPSC Notification 2024

नोटिफिकेशन के अनुसार, यूपीएससी सिविल सर्विसेस प्रीलिम्स परीक्षा 2024 का आयोजन 26 मई 2024 को होगा। वहीं इस बार भी यूपीएससी एग्जाम सेंटर के लिए फर्स्ट एप्लाई फर्स्ट अलॉट की पॉलिसी लागू की गई है। इसके मुताबिक, जितना पहले आवेदन किया जाएगा, एग्जाम सेंटर सिटी पाने का उतना ही ज्यादा चांस रहेगा।

सिविल सेवा सर्विसेस

बता दें कि, इस परीक्षा को पास कर भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय वन सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) जैसी अखिल भारतीय सेवाओं में जाने का मौका मिलता है। इसके अलावा इसमें चयन होने के बाद आईआरएस अधिकारी समेत अन्य विभागों में सीधा क्लास वन अफसर बना जा सकता है।

चयन का आधार

इस सेवा में जाने के लिए सबसे पहले यूपीएससी की प्रीलिम्स परीक्षा पास करनी होती है। इसमें पास होने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका मिलता है। मुख्य परीक्षा में पास होने के बाद इंटरव्यू होता है। इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट बनती है।

Share with family and friends: