टीएमसी सांसद साइबर फ्रॉड के शिकार, अपराधियों ने बैंक खाते से उड़ाए 56 लाख रुपये

Desk. ऑनलाइन फ्रॉड के मामलों में आम नागरिकों के साथ-साथ अब जनप्रतिनिधि भी निशाने पर आ रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस (TMC) के वरिष्ठ लोकसभा सांसद कल्याण बनर्जी हाल ही में एक बड़े साइबर फ्रॉड का शिकार हो गए, जिसमें अपराधियों ने उनके स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) खाते से 56 लाख रुपए निकाल लिए।

फर्जी दस्तावेजों से किया गया KYC अपडेट

जानकारी के अनुसार, साइबर अपराधियों ने फर्जी पैन कार्ड और आधार कार्ड तैयार कर कल्याण बनर्जी के बैंक खाते की ऑनलाइन KYC प्रक्रिया पूरी की। इसमें एक असली फोटो का इस्तेमाल किया गया ताकि दस्तावेज असली लगें। इसके बाद 28 अक्टूबर 2025 को आरोपियों ने खाते से जुड़ा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदल दिया, जिससे उन्हें खाते तक पूरी पहुंच मिल गई।

सांसद के बैंक खाते से उड़ाए लाखों रुपये

बताया जा रहा है कि यह खाता कई वर्षों से निष्क्रिय पड़ा हुआ था। यह वही खाता था जिसमें कल्याण बनर्जी को 2001 से 2006 के बीच आसनसोल दक्षिण के विधायक रहने के दौरान वेतन मिला करता था। खाते तक पहुंच मिलने के बाद अपराधियों ने कई बार इंटरनेट बैंकिंग और एटीएम के जरिए रकम ट्रांसफर की। साथ ही सोने की खरीदारी और अन्य खातों में पैसे भेजे गए।

सांसद को ऐसे मिली धोखाधड़ी की जानकारी

घटना का खुलासा तब हुआ जब सांसद कल्याण बनर्जी को जानकारी मिली कि उनके बैंक खाते से बड़ी धनराशि निकाली गई है। उन्होंने तुरंत बैंक अधिकारियों से संपर्क किया, जिसके बाद यह साइबर फ्रॉड मामला सामने आया। बैंक ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कोलकाता साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img