पटना : राजधानी पटना से एक खबर आ रही है जहां बुधवार को दिन में एक व्यक्ति का सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्टेज पर पिस्तौल लहराने का वीडियो सामने आया है। पिस्तौल लहराने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस बात की पुष्टि News 22Scope नहीं करता है। लेकिन वायरल वीडियो गौरीचक थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर में हुए कार्यक्रम का बताया जा रहा है।
इसी वायरल वीडियो की पहचान कर गौरीचक थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर के पास आरा मशीन से वीडियो वायरल का आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में गौरीचक थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो में पिस्तौल लहराते युवक की पहचान थाना क्षेत्र के बंडोह पर निवासी उमेश मिस्त्री का पुत्र सुधीर कुमार उर्फ सुधीर मिस्त्री को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट