Vijyadashmi : गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ पहली बार बंद गाड़ी में निकले मंदिर से बाहर

डिजीटल डेस्क : Vijyadashmi  – गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ पहली बार बंद गाड़ी में निकले मंदिर से बाहर। शनिवार शाम करीब 4 बजे विजयादशमी के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर से निकली पारंपरिक शोभायात्रा गुरु गोरखनाथ का पूजन कर और उनका आशीर्वाद लेकर शुरू हुई।

नाथ संप्रदाय की विश्व प्रसिद्ध गोरक्षपीठ के कई अनुष्ठान अद्भुत और विहंगम, अद्भुत हैं। इन्हीं में से एक प्रमुख अनुष्ठान है विजयादशमी की शोभायात्रा।

गोरक्षपीठाधीश्वर के रूप में सीएम योगी आदित्यनाथ इस साल निर्मित बंद गाड़ी वाले नए रथ पर सवार हुए। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे। सीम योगी आदित्यनाथ पर पूरे रास्ते श्रद्धा और समरसता के फूल बरसते रहे।

उमंग, उल्लास व उत्साह की लहरों के बीच शोभायात्रा का रास्तेभर हुआ जोरदार अभिनंदन सामाजिक समरसता के ताने बाने को मजबूत करता रहा।

मुस्लिम, सिंधी और सर्वसमाज ने किया शोभायात्रा का अभिनंदन

गोरक्षपीठाधीश्वर के नेतृत्व वाली इस पारंपरिक शोभायात्रा का अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने भी जबरदस्त उत्साह से भावपूर्ण स्वागत किया। फूलों से सजे नए रथ पर गोरखनाथ मंदिर के महंत के पारंपरिक परिधान में शोभायात्रा की अगुवाई कर रहे गोरक्षपीठाधीश्वर का बुनकर (मुस्लिम) और सिंधी समाज के साथ ही सर्वसमाज के लोगों ने अभिनंदन किया।

गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने उन्हें आशीर्वाद दिया,  मंगलमय जीवन की कामना की और नौ दिन तक चले नवरात्र अनुष्ठान का प्रसाद दिया।

नाथपंथ के विशेष वाद्ययंत्र नागफनी, तुरही, नगाड़े, काशी से आए डमरू दल, ढोल व बैंड बाजे की धुन और हनुमान दल के बालकों के हैरतंगेज करतब के बीच शोभायात्रा आगे बढ़ी।

जगह-जगह स्वागत में कलाकारों के विविध लोक नृत्य समूची भारतीय संस्कृति का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। पूरे रास्ते दोनों किनारे पर श्रद्धा से भाव विभोर लोग गोरक्षपीठाधीश्वर की एक झलक पाने को आतुर नजर आ रहे थे।

यूपी के गोरखपुर में शनिवारल को विजयादशमी शोभायात्रा में गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ।
यूपी के गोरखपुर में शनिवारल को विजयादशमी शोभायात्रा में गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ।

मुस्लिम महिलाओं ने बच्चों संग गोरक्षपीठाधीश्वर  का बनाया वीडियो और जताई कृतज्ञता

जैसे ही गोरक्षपीठाधीश्वर की अगुवाई में शोभायात्रा गोरखनाथ मंदिर के मुख्य द्वार पर पहुंची तो पुष्प वर्षा शुरू गई। इससे आगे बढ़ने पर मुस्लिम और बुनकर समाज के लोगों ने भी फूल बरसाकर स्वागत किया।

उर्दू अकादमी के निवर्तमान चेयरमैन चौधरी कैफुलवरा ने बुनकर समाज की तरफ से गोरक्षपीठाधीश्वर को फूल माला तथा केसरिया अंगवस्त्र देकर उनका अभिनंदन किया। सीएम योगी ने मुस्कुराते हुए उनका अभिवादन स्वीकार किया और उन्हें व उनके समाज के लोगों को गोरखनाथ मंदिर के नवरात्र अनुष्ठान का प्रसाद दिया।

अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने इस प्रसाद को माथे से लगाकर गोरक्षपीठाधीश्वर के प्रति कृतज्ञता जताई। चौधरी कैफुलवरा के साथ चौधरी रुकनुद्दीन, चौधरी रजीउद्दीन, चौधरी ज़ैद, चौधरी हाफ़िज़, अयाज़ अहमद, चौधरी अनस, नफीस आदि ने गोक्षपीठाधीश्वर का अभिनंदन किया।

इस दौरान रास्ते के दोनों तरफ बने मकानों पर बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं  व बच्चे अपने स्मार्ट फोन में योगी की तस्वीर खींचते रहे।

चौधरी कैफुलवरा ने बताया कि उनका परिवार पीढ़ियों से गोरक्षपीठाधीश्वर की शोभायात्रा का स्वागत करता है। गोरक्षपीठ मत, मजहब के विभेद से परे सभी को मानव मात्र के नजरिये से देखता है। मुस्लिम समाज की ही तरफ से बुनकर वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन अजीजुलहई के नेतृत्व में भी गोरक्षपीठाधीश्वर का अभिनंदन किया गया।

यूपी के गोरखपुर में शनिवारल को विजयादशमी शोभायात्रा में गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ।
यूपी के गोरखपुर में शनिवारल को विजयादशमी शोभायात्रा में गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ।

झूलेलाल मंदिर, मानसरोवर मंदिर पहुंचे सीएम योगी, रामलीला मैदान में पहुंचकर सीएम ने प्रभु राम का किया तिलक

अल्पसंख्यक समाज के लोगों का अभिवादन स्वीकार करने के बाद गोरक्षपीठाधीश्वर का रथ आगे बढ़ा तो नवनिर्मित श्री झूलेलाल मंदिर के समीप बड़ी संख्या में मौजूद सिंधी समाज के लोगों ने करबद्ध होकर उनका व शोभायात्रा का जोरदार स्वागत किया। मानसरोवर मंदिर तक पूरे रास्ते में शोभायात्रा के स्वागत का सिलसिला चलता रहा।

गोरक्षपीठाधीश्वर की स्वागत को लेकर लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। जय श्रीराम के जयघोष और तमाम वाद्ययंत्रों की गूंज के बीच गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ की विजयादशमी शोभायात्रा मानसरोवर मंदिर पहुंची।

यहां गोरक्षपीठाधीश्वर ने गोरक्षपीठ से जुड़े मानसरोवर मंदिर पर देवाधिदेव महादेव व अन्य देव विग्रहों की वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा अर्चना की। महादेव का अभिषेक भी किया। मानसरोवर मंदिर में पूजन के उपरांत सीएम योगी की शोभायात्रा मानसरोवर रामलीला मैदान में पहुंची।

यहां चल रही रामलीला में उन्होंने प्रभु श्रीराम का राजतिलक किया। इसके साथ ही प्रभु श्रीराम, माता जानकी, लक्ष्मण व हनुमानजी का पूजन कर आरती भी उतारी। कलाकारों के 12 दलों ने शोभायात्रा मार्ग के अलग अलग स्थानों पर अपनी प्रस्तुतियों से प्रदेश के देशज लोक को जीवंत कर दिया।

मथुरा के राजेश शर्मा के ग्रुप ने मयूर नृत्य, वाराणसी के विशाल गुप्ता ग्रुप ने डमरू वादन, आजमगढ़ के मुन्ना लाल यादव ग्रुप ने धोबिया नृत्य, अयोध्या के माता प्रसाद वर्मा ग्रुप ने फरुवाही नृत्य, अयोध्या की संगमलता ग्रुप ने बधावां नृत्य, सोनभद्र के संतोष ग्रुप ने सिंहा लोक नृत्य, झांसी के इमरान खान ग्रुप ने राई लोक नृत्य, गोरखपुर के रामज्ञान ग्रुप ने फरुवाही, गोरखपुर के छेदी यादव ग्रुप ने फरुवाही, गोरखपुर के विन्ध्याचल आजाद ग्रुप ने फरुवाही, गोरखपुर के रामबचन ग्रुप ने फरुवाही और गोरखपुर की सुगम सिंह ग्रुप ने वनटांगिया लोक नृत्य की प्रस्तुति दी।

Video thumbnail
सर्वदलीय बैठक में ओवैसी से लेकर राहुल तक मौजूद, कौन - कौन से हैं एजेंडे जानिये News 22Scope |
03:45
Video thumbnail
मुर्शिदाबाद मालदा को बांग्लादेश में मिलाने की बात करते फिर लिखा थैंक्यू पाकिस्तान, जानिए डिटेल....
05:42
Video thumbnail
JMM के सुप्रियो भट्टाचार्य ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए केंद्र सरकार पर उठाए सवाल
16:42
Video thumbnail
सुरक्षा में चूक को मुद्दा बनाते गृह मंत्री Amit Shah पर JMM का निशाना, क्या है मायने ....| 22Scope |
05:09
Video thumbnail
पहलगाम हमले पर अब कार्रवाई का इंतजार करते लोग किस कदर निकाल रहे गुस्सा देखिये
04:41
Video thumbnail
मंईयां सम्मान की अगली किश्त कब, जिन्हें नहीं मिले 7500 उन्हें बेसब्री से है सत्यापन सूची का इंतजार
06:11
Video thumbnail
डुमरी विधायक जयराम महतो के फोन के बाद देवेंद्र महतो ने मंत्री इरफान अंसारी को दी चेतावनी कहा.....
13:30
Video thumbnail
पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर राजधानी रांची में भी लोगों का गुस्सा फूटा | Pahalgam Terror Attack
06:56
Video thumbnail
पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानियों को भारत छोड़ने का आदेश, तो क्या सीमा हैदर को भेजा जाएगा पाकिस्तान?
05:26
Video thumbnail
पटना के IIBM में नुक्कड़ नाटक का आयोजन, आतंकी हमले में मारे गए लोगों के लिए रखा गया मौन
06:55