सहरसा : सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सिमरी बख्तियारपुर के एसडीओ आलोक रॉय और डीएसपी मुकेश कुमार ठाकुर की मौजूदगी में पुलिस अभिरक्षा में ले जा रहे एक आरोपी की ग्रामीणों ने जमकर धुनाई कर दी है। ग्रामीणों का भारी बवाल और जबरदस्त आक्रोश के आगे सिमरी बख्तियारपुर पुलिस बेबस और लाचार दिख रही थी। आक्रोशित ग्रामीणों का झुंड आरोपी की बेरहमी से पिटाई करने में लगी रही। आक्रोश भीड़ में शामिल लोगों ने थाना प्रभारी अमरनाथ कुमार की भी जमकर पिटाई कर दी गई। साथ में और पुलिस के साथ भी खूब धक्का-मुक्की किया। देखते ही देखते पुलिस और ग्रामीणों के बीच जबरदस्त झड़प हो गया।
सहरसा : भारी बवाल के बीच कई पुलिसकर्मी मामूली रूप से चोटिल हो गए और अपनी जान बचाने के लिए सर्विस पिस्टल लहराना पड़ा
आपको बता दें कि सरेआम पीट रहे व्यक्ति का नाम धीरेंद्र शाह ऊर्फ धीरू है जो भटपुरा गांव का रहने वाला है। जिस पर ग्रामीणों का आरोप है की इसी ने अन्य लोगों के साथ मिलकर कलावती देवी के साथ दुष्कर्म कर के उसकी हत्या कर दिया है। कलावती देवी तीन माह की गर्भवती भी थी। भारी बवाल के बीच कई पुलिसकर्मी मामूली रूप से चोटिल हो गए और अपनी जान बचाने के लिए सर्विस पिस्टल लहराना पड़ा।
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरह से पुलिस अभिरक्षा में ले जाए जा रहे आरोपी की ग्रामीणों के द्वारा पिटाई की जा रही है। सिमरी बख्तियारपुर थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार ठाकुर अपने दलबल के साथ उसे सुरक्षित रूप से भीड़ के चंगुल से निकाल कर बाहर ले जाने की जद्दोजहद करते दिख रहे है। कई थानों के पुलिस को बुलाना पड़ा तब जा कर किसी तरह से उग्र भीड़ को काबू में किया जा सका।
यह भी पढ़े : बेकाबू होकर पलटी शराब से भरी स्कॉर्पियो गाड़ी, लूटने के लिए लोगों की लगी होड़
Highlights