निरसाः जिले के बेलड़ांगा से लाघाटा तक करोड़ों की लागत से बन रही सड़क में बरती जा रही अनियमितता का ग्रामीणों ने विरोध किया. ग्रामीणों ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इस सड़क का निर्माण कार्य हो रहा है, लेकिन इस निर्माण कार्य में काफी अनियमितता बरती जा रही है. सड़क निर्माण कार्य में काफी निम्न गुणवत्ता वाले सामाग्री का उपयोग किया जा रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि इसकी लिखित शिकायत मंत्री चंपई सोरेन से करेंगे, ताकि जो भी इस निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जा रही, उस पर कार्यवाही हो और दोषी को चिन्हित किया जा सके.
रिपोर्टः संदीप कुमार शर्मा

