बोकारोः मुस्लिम समुदाय के द्वारा बायसी चुनाव सिमंडीह मदरसा मे किया गया. जिसमें 75 गांव डेलिगेट के 533 मतदाताओं की बारी बारी से मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हुई. वहीं बोकारो जिला प्रशासन के द्वारा इसकी देखरेख में हो रही है. साथ ही निष्पक्ष मतदान के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है. जिसमें 09 पद के उम्मीदवारों में 3 पद निर्विरोध है. 6 पद के प्रत्याशियों की उम्मीदें मतदान पेटी में कैद हो रही है.
प्रत्याशियों ने कहा कि यह चुनाव 22 वर्ष बाद हो रहा है जो शांतिपूर्ण सीसीटीवी कैमरे के नजर में कराया जा रहा है. विकास की बात करते हुए उम्मीदवारों ने कहा कि सबसे पहले बायसी संगठन का रजिस्ट्रेशन होगा. शिक्षा के क्षेत्र में विकास होगा. हमारा संगठन मजबूत होगा.
मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए रजीमुल्लाह अंसारी ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान हो रही है. किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है. यह मतदान 8 बजे से प्रारंभ हुआ है. मतदान 3 बजे तक होगा. आज ही काउंटिंग भी होगी और बायसी चुनाव में जो भी जीत कर सामने आते हैं, पद अनुसार बायसी मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी का गठन भी किया जाएगा.
रिपोर्टः चुमन कुमार