RSS को सीएम हेमंत ने ऐसा क्या बोल दिया जो अमर बाउरी हो गए आगबबूला, कहा-और कितना नीचा गिरेंगे आप जो…

RSS को सीएम हेमंत ने ऐसा क्या बोल दिया जो अमर बाउरी हो गए आगबबूला, कहा-और कितना नीचा गिरेंगे आप जो...

Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा आरएसएस (RSS) को लेकर दिए गए बयान जिसमें उन्होंने कहा है कि “यह आरएसएस के लोग चूहे की तरह हमारे अंदर घुसकर तोड़ने का काम करते हैं। जब हमारे एक नेता हमारी पार्टी में थे, तो वह 1932 और जल, जंगल, जमीन की मांग करते थे, स्थानीयता की बात करते थे, लेकिन भगवा होते ही उनकी भाषा भी बदल गई है।”

RSS : तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं सीएम

सीएम के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि 1925 में स्थापित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रयास का ही नतीजा है कि आज भारत देश गुलामी की मानसिकता को तोड़कर पूरे विश्व में अपनी पहचान बढ़ा रही है। लेकिन यह अफसोस की बात है कि सीएम हेमंत सोरेन अपनी तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति के कारण अपने वंशजो, पूर्वजों और आदिवासी समाज के अस्मिता को खतरे में डाल रहे हैं।

आगे उन्होंने हेमंत सोरेन पर तंज कसते हुए कहा कि सीएम को राज्य के अंदर बांग्लादेशी घुसपैठियों नहीं दिख रहे हैं। जबकि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भारत की अस्मिता और परंपरा को स्थापित कर रही है और उसे ही हेमंत सोरेन अपने राज्य में प्रतिबंधित कर रहे हैं।

हेमंत सोरेन आप राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कारण ही आज अपने धर्म के साथ जीवन यापन कर रहे हैं, नहीं तो आपके साथ-साथ सारे लोग अपने मूल धर्म को खो चुके होते हैं। आगे उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन जी आप कितना वोट बैंक की राजनीति के कारण नीचे गिरेंगे। अपने अंतर मन की आवाज को जरूर सुने।

Share with family and friends: