रांची : JMM की तरफ से ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए सुप्रीयो भट्टाचार्य ने कहा है कि हमारे चुनाव आयोग ने कई ऐसे में मिशाले दी है जिसे सब लोग फॉलो कर रहें है, लेकिन अचानक से पांच चरण के चुनाव के बाद यह संभावित तौर पर सामने आया है कि हमारा भारत का निर्वाचन आयोग निष्पक्ष है? चीजों को सामान्य रूप से देखा है।
JMM चीजों का मूल्यांकन सही रूप से हो रहा है या कैसे विशेष सत्ता का लाभ पहुंचाने के लिए खुलकर काम कर रहा है। क्योंकि आज से लगभग 15 दिन पहले चुनाव आयोग ने शिकायत प्रधानमंत्री के विरोध की गई थी कि वह सांप्रदायिक बातें कर रहे हैं। हिंदू, मुसलमान और मुसलमान का डर हिंदू को है यह दिखाया जा रहा था। आज दो राष्ट्रीय पार्टियों को नोटिस भेजा गया है कि आप लोग हिंदू मुसलमान की बात करते हैं।
ये भी पढ़ें-Jamshedpur : इस बार इंडी गठबंधन फ्लॉप है, बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिल रही है-विष्णुदेव साय
प्रधानमंत्री मंगलसूत्र की बात करते हैं, नल चुराने की बात करते हैं। 10 साल का कोई बात ही नहीं करते हैं। टेंपो में पैसा आता है यह सब बयान देते हैं तब ईडी क्या करता है न्यायालय क्या करता है यह सवाल है? एक करोड़ 7 लाख वोट ईवीएम डालने का काम किया गया जहां-जहां चुनाव हुए हर लोकसभा क्षेत्र में औसतन 28लाख वोट डालें गए। इसका मतलब है 8 लाख वोट को प्रभावित किया गया।
मीडिया का नंगा नाच हो रहा है
निशिकांत दुबे ने कहा कि दो मंत्रियों को ईडी की ओर ट्वीट किया गया है। मीडिया का ऐसा नंगा नाच हो रहा है। चुनाव आयोग अंधा है क्या, ईडी अंधी है क्या, ईडी इस बात से बच सकती है। क्या ईडी को अब तक खंडन नहीं करना चाहिए था कि हमने ऐसा कोई नोटिस जारी नहीं किया।
ये भी पढ़ें-Khunti : मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात माओवादी बुधराम मुंडा, फायरिंग के दौरान…
बीजेपी का यह गंदा खेल में चुनाव आयोग फंसी है। चुनाव के बाद लोकतंत्र तो बचेगा लेकिन चुनाव आयोग के निष्पक्षता पर सवाल उठेंगे। चुनाव आयोग और उच्चतम न्यायालय से स्वत संज्ञान लेने के बात करता हूं। भाजपा पूरे तरीके से है परास्त हो गई है। पांच चरणों में हम लोगों ने आधी सीट जीत ली है। 1 जून को 2024 में 14 हमारा होगा। मौभंडार एक कस्बा है और उसको मीडिया वाले ने जमशेदपुर बता दिया।