भारत बना World Champion तो देर रात सड़कों पर घूम आमिर ने बांटी ख़ुशी

World Champion

मुंगेर: क्रिकेट विश्वकप में 13 वर्ष और टी-20 विश्वकप में 17 वर्षों बाद भारत एक बार फिर से विश्व चैंपियन (World Champion) बना। भारत के विश्वकप जीतने की ख़ुशी पूरे देश भर में मनाई गई। बीती देर रात भारत के विश्वकप जीतने के बाद हर जगह आतिशबाजी कर लोगों ने जम कर ख़ुशी मनाई। इसी कड़ी में मुंगेर में भारतीय क्रिकेट का जबरदस्त फैन दिव्यांग आमिर उल इस्लाम अपने हाथों में तिरंगा लेकर पुरे शहर में भ्रमण किया और फुटपाथ पर रह रहे लोगों के बीच जा कर खुशियां बांटी।

आमिर अपनी ट्रायसाइकिल पर सवार हो कर पूरे मुंगेर में भ्रमण कर सड़कों पर जीवन यापन करने वाले लोगों के बीच खाने का पैकेट भी वितरित किया। इस दौरान वे सड़कों पर मिलने वाले सभी लोगों से रुक कर हाथ मिलाते हुए और भारत की जीत की ख़ुशी शेयर करते नजर आए।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

India Becomes World Champion: पटना की सड़कों पर देर रात युवाओं ने जम कर की आतिशबाजी

मुंगेर से के एम राज की रिपोर्ट

World Champion

Share with family and friends: