‘बुनकर बुनाई कर रहे तो मुस्लिम परिवार कर रहे हैं सिलाई’

'बुनकर बुनाई कर रहे तो मुस्लिम परिवार कर रहे हैं सिलाई'

गया : बिहार के गया में बुनकरों ने एक अच्छी शुरुआत की है। उज्जैन के महाकाल की तर्ज पर गयाजी में विष्णु चरण चिन्ह् वाला वस्त्र टी-शर्ट तीर्थ यात्रियों को मिलेगा। अब गया धाम आने वाले तीर्थ यात्रियों को यह उपलब्ध होगा। इसके निर्माण की शुरुआत गया के मानपुर स्थित पटवा टोली में बुनकरों के द्वारा कर दी गई है और इसका दिन-रात अब निर्माण चल रहा है। गौरतलब हो कि गया में पितृपक्ष मेला लगता है और इस मेले में लाखों श्रद्धालु देश भर से आते हैं।

इसके अलावा विदेशों से भी तीर्थयात्री आते हैं। खास बात यह है कि बुनकर जहां गयाजी धाम और विष्णु चरण चिन्ह छाप वाला वस्त्र बना रहे और प्रिंटिंग कर रहे। वहीं मुस्लिम परिवार के लोग इसे टी-शर्ट के रूप में सिलाई कर अंतिम रूप दे रहे हैं। उज्जैन के महाकालेश्वर की तर्ज पर अब गया में भी तीर्थ यात्रियों को पहनने के लिए विष्णु चरण चिन्ह छाप वाला वस्त्र उपलब्ध होगा। इसकी शुरुआत गया में कर दी गई है। कई बुनकर परिवार अपने हैंडलूम-पावरलूम पर विष्णु चरण चिन्ह के छाप और गयाजी धाम लिखे वस्त्र बना रहे हैं। बुनकर जहां इस वस्त्र को बुन रहे और उसमें विष्णु चरण चिन्ह और गयाधाम की छपाई कर रहे, तो प्रिंटिंग के बाद यह वस्त्र मुस्लिम परिवार सील रहा है। इस तरह तीर्थ यात्रियों के लिए विष्णु चरण चिन्ह छाप वाला टीशर्ट को अंतिम रूप देकर मुस्लिम परिवार तैयार कर रहा।

उज्जैन की तर्ज पर वस्त्र बनाने के पीछे मंशा यह है कि वहां की तरह गयाजी के लिए भी लोग पूरे देश और विदेश में संदेश लेकर जाएं। यह शुरुआत पहली बार होगी। फिलहाल इसकी बिक्री शुरू नहीं हुई है, लेकिन विष्णु पद छाप वाला शर्ट बनना शुरू हो गया है। आने वाले कुछ दिनों में इसकी बिक्री शुरू कर दी जाएगी। वहीं, सैकड़ों टीशर्ट बनकर तैयार हो गए हैं। बताया जा रहा है कि किसी केंद्रीय मंत्री की उपस्थिति में इसका विधिवत उद्घाटन किया जाएगा और उसे दिन से विष्णु चरण चिन्ह वाले वस्त्र की बिक्री शुरू हो जाएगी। बुनकर जहां एक और दिन रात लगे हैं, तो मुस्लिम परिवार भी प्रिंटिंग करने के बाद मिले वस्त्र को टी-शर्ट शर्ट के रूप में सीलकर अंतिम रूप दे रहे है। मुस्लिम परिवार को भी खुशी है कि उन्हें यह वस्त्र बनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, जिसे विश्व भर के तीर्थयात्री पहन सकेंगे।

यह भी पढ़े : सिपाही भर्ती पेपर लीक : ठगी करने वाला गिरफ्तार

जानकारी हो कि अब तक इस तरह की पहल नहीं की गई थी, लेकिन बुनकर समाज के गोपाल पटवा की पहल के बाद इसकी शुरुआत की गई है। बुनकर समाज के गोपाल पटवा ने बताया कि इस संबंध में जिला पदाधिकारी और सरकार को बुनकर समाज के द्वारा इस पहल की जानकारी दे दी गई है। यह भी मांग किया गया है कि आगामी महीने में होने वाले पितृ पक्ष में विष्णु चरण चिन्ह की छाप वाले वस्त्र का स्टॉल बड़े पैमाने पर लगाने में सहयोग करें।

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

आशीष कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: