Saturday, September 27, 2025

Related Posts

क्या Chirag तोड़ेंगे पारस की पार्टी? सांसद ने किया बड़ा दावा

पटना: लोकसभा चुनाव के बाद से पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस लगातार हासिये पर जा रहे हैं। एक तरफ पशुपति पारस अपनी पार्टी को एनडीए का हिस्सा बताते हैं तो दूसरी तरफ एनडीए की बैठक में उन्हें या उनकी पार्टी को आमंत्रित नहीं किया गया था। इतना ही नहीं लोजपा में टूट के बाद चाचा भतीजा में भी लगातार वार पलटवार चल रहा है। एक तरफ जहां पशुपति पारस ने हाल ही में एनडीए पर कमजोर करने का आरोप लगाया था वहीं दूसरी तरफ बीते दिनों लोजपा(रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी पशुपति पारस के एनडीए का हिस्सा होने पर सवाल उठाया था।

चिराग ने कहा था कि वह लोकसभा चुनाव के दौरान भी एनडीए का हिस्सा नहीं थे और आज भी वे एनडीए का हिस्सा नहीं हैं। अब इस बीच चिराग की पार्टी के एक सांसद ने बड़ा बयान दिया है। शुक्रवार को दिल्ली से पटना पहुंचे लोजपा(रा) के खगड़िया सांसद राजेश शर्मा ने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए दावा किया है कि पशुपति पारस की पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता हमारे संपर्क में हैं।

इस दौरान उन्होंने चिराग के पशुपति पारस पर दिए गए बयान को लेकर कहा कि प्रेशर पॉलिटिक्स क्या रहेगा। वे एनडीए का हिस्सा ही नहीं हैं तो फिर उनके साथ प्रेशर पॉलिटिक्स क्या होगा। वे न तो लोकसभा चुनाव में एनडीए के साथ दिखे और न ही मुख्यमंत्री आवास में एनडीए की बैठक में तो फिर उन्हें एनडीए का हिस्सा मानें। एनडीए में भागीदारी नहीं मिलने के बाद पशुपति पारस के सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने के बयान पर उन्होंने कहा कि इसमें कहने वाली बात क्या है।

मुझे लगता है कि इस विषय पर बात करने का औचित्य तभी है जब बिहार और बिहार के विकास की बात हो। जिस आदमी ने व्यक्तिगत फायदे के लिए पार्टी तोड़ने का जिसने प्रयास किया उस विषय पर क्या टीका टिप्पणी करें। चुनाव में उनके साथ नहीं रहने का कोई असर नहीं पड़ेगा। उनके बचे लोग भी हमारे साथ आना चाहते हैं और हमने भी सभी लोगों को कह दिया है कि बिहार के हित में अगर आना चाहते हैं तो सबका स्वागत है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-   Health Department में जल्द होगी बहाली, विभाग ने भेजा अधियाचना

पटना से महीप राज की रिपोर्ट

Chirag Chirag Chirag Chirag Chirag

Chirag

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe