मोकामा : मोकामा के तेजाब कांड का पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अंदर सफल उद्भेदन कर दिया है। इस कांड की मास्टरमाइंड दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाढ़ एसडीपीओ आनंद कुमार ने बताया कि पीड़िता के साथ पति के अवैध संबंध के शक में आरोपित महिला नीतू देवी ने घर की दाई के साथ मिलकर इस घटना की पूरी प्लानिंग बनाई थी। बाढ़ के दो युवकों को इस प्लान में शामिल कर एसिड अटैक के लिए हायर किया गया था। रविवार की रात मोकामा के स्टेशन रोड में ब्यूटीशियन महिला पर बाइक सवार दो युवकों ने एसिड अटैक किया था।
पुलिस ने पीड़िता को चाट खिलाने के नाम पर स्टेशन ले जा रही दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया
गहन जांच के बाद मोकामा पुलिस ने पीड़िता को चाट खिलाने के नाम पर स्टेशन ले जा रही दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। इस कांड की साजिश रचने वाली नीतू देवी के पास से 97 हजार रुपए बरामद हुए हैं। बरामद रुपए तेजाब फेंकने वाले युवकों को देने के लिए महिला ने पास में रख लिया था। आरोपितों के घर से इस्तेमाल की गई बाइक और तेजाब से जले कपड़े और मौके से एक बोतल भी बरामद हुई है। फरार दोनों युवकों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
यह भी पढ़े : थावे दुर्गा मंदिर में चोरी करने वाला एक शातिर चोर धराया…
विकाश कुमार की रिपोर्ट
Highlights

