मधेपुरा/औरंगाबाद : बिहार के मधेपुरा और औरंगाबाद जिले से आत्महत्या की खबर सामने आई है। मधेपुरा सदर अनुमंडल के कुमारखंड मे एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ तलाब में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। पति से फोन पर झगड़ा हुई थी। झगड़े के बाद गुस्से में महिला ने खौफनाक कदम उठया है। मधेपुरा एएसपी प्रवेंद्र भारती ने किया मामले का बड़ा खुलासा किया है। इसके बाद मधेपुरा पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला कुमारखंड थाना क्षेत्र के रौता गांव से जुड़ा है
दरअसल, पूरा मामला कुमारखंड थाना क्षेत्र के रौता गांव से जुड़ा है। जहां दिल दहलाने वाली घटना इलाके मे लोगों को झकझोर कर रख दिया है। घटना के बाद दोनों माशूम की शव गांव के बगल में एक तालाब से बरामद हुई जबकि महिला का शव दूसरे दिन सुबह उसी तालाब से बरामद हुई है। वहीं मृतका की पहचान रौता वार्ड संख्या-11 निवासी राकेश कुमार यादव की 25 वर्षीय पत्नी आशा देवी, दोनों बच्चे कृति कुमारी (2 साल) और पुत्र रियांशु कुमार (1 साल) के रूप में हुई है। वहीं दिल दहलाने वाली घटना के बाद ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना कुमारखंड थाने की पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके वारदात पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया।
मृतिका महिला के पति 3 माह पहले मजदूरी के लिए पंजाब गए हुए हैं
बताया जा रहा है कि मृतिका महिला के पति तीन माह पहले मजदूरी के लिए पंजाब गए हुए हैं। पुलिस के मुताबिक, मृतिका को पति से हीं किसी बात को लेकर फोन पर झगड़ा हुआ था। इसके बाद महिला ने गुस्से में आकर यह खौफनाक कदम उठा लिया। मृतका के पति से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है। इस मामले मे मृतका के ससुर सुनील यादव ने बताया कि हम जुट निकालने के लिए बहियार गए हुए थे। करीब 11 बजे जब लौटे तो घर का दरवाजा बंद मिला। दरवाजा खोलने पर देखा कि घर में आग लगी हुई है, इसके बाद हमलोग आग बुझाने में जुट गए। आग बुझाने के बाद दोनों बच्चों के शव मिलने की सूचना मिली जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंचे और इन माशूम के माँ को भी हम लोगों ने ढूंढा लेकिन वे लापता थी। वहीं दूसरे दिन सुबह मासूम बच्चों के मां की भी शव उसी तालाब से बरामद की गई। उन्होंने बताया कि घर में हम लोगों से कोई विवाद भी नहीं था।
मृतिका की मां के लिखित आवेदन पर पति के खिलाफ दर्ज किया गया है मामला – ASP प्रवेंद्र भारती
हालांकि इस मामले को लेकर मधेपुरा एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि इस मामले मे मृतिका की मां आशा देवी के लिखित आवेदन पर मृतिका के पति राकेश कुमार पर कुमारखंड थाना में मामला दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि मृतिका से पति राकेश को फोन पर झगड़ा हुआ था। इसी आक्रोश में मृतिका ने ये खौफनाक कदम उठाया। बहरहाल, आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर प्रयास जारी है, बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
औरंगाबाद में पारिवारिक कलह से तंग आकर एक विवाहिता ने कर ली आत्महत्या
औरंगाबाद में पारिवारिक कलह से तंग आकर एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली है। घटना नगर थाना क्षेत्र के जय मां कॉलनी मोहल्ला की मित्र के परिजनों ने बताया कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। जिसको लेकर पत्नी ने गुस्से में आकर आत्महत्या कर ली है। घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया है और आगे कार्रवाई में जुट गई है।


यह भी पढ़े : नाबालिग किशोरी ने की आत्महत्या, पिता ने कहा- रात में कर रही थी किसी से बात
रमण कुमार और रुपेश कुमार की रिपोर्ट
Highlights