तीन नाबालिग बच्चों के साथ महिला ने तालाब में लगाई छलांग – पलामू जिले के हैदर नगर थाने के करिमडीह गांव
पसियाडीह टोला निवासी जवाहिर राम की 30 वर्षीय पत्नी निर्मला देवी
ने घरेलू विवाद में तीन बच्चों के साथ मोकहर कला स्थित पोखरा में छलांग लगा दी. जिसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
हैदरनगर लाने पर डॉक्टर द्वारा महिला समेत 2 बच्चों 8 वर्षीय पुत्री लाडली कुमारी और 6 वर्षीय पुत्र करण कुमार को मृत
घोषित कर दिया. जबकि चार वर्षीय पुत्र करण कुमार को को प्राथमिक जांच के बाद घर भेज दिया गया.
मृतक के पति मजदूर का काम करते हैं और दो दिन पूर्व मजदूरी करने सिकंदराबाद गए हैं.
घटना की जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में भी उनके घर में पारिवारिक मामले को
लेकर कहा सुनी हुआ करती थी.
पति के गैर मौजूदगी में मौका देखकर उसने बच्चों के साथ अपने जीवन को खत्म करने के
प्रयास में पोखर में छलांग लगा दिया.
Report : Rewti Raman
लोग बना रहे थे विडिओ तभी CO साहब ने गंगा नदी में छलांग लगा ऐसे माँ-बेटी को बचाया, देखिए Video
घरेलू विवाद में महिला ने 3 बच्चों के साथ तालाब में लगाई छलांग, फिर…
Highlights